UP News : आपसी सहमति पर प्रेमी युगल की तपोभूमि में हुई शादी

  • करीब ढाई माह पूर्व गायब हुए थे दोनों
  • दोनों पक्षों के परिजनों ने दिया आशीर्वाद

हमीरपुर (हि.स.)। करीब ढाई माह पूर्व घर से गायब हुए प्रेमी युगल के वापस आने पर दोनों पक्षों की सहमति से पुलिस ने समझौता कराकर विवाह की अनुमति प्रदान कर दी। दोनों पक्षों की मौजूदगी में रविवार को सुमेरपुर कस्बे के गायत्री तपोभूमि में गायत्री माता मंदिर प्रांगण में हिंदू रीति रिवाज के तहत वरमाला पहनाकर सात फेरे कराये गए। बाद में दोनों पक्षों ने वर-वधू को आशीर्वाद देकर विदा किया।
बांदा जनपद के जसपुरा थानाक्षेत्र के सिकहुला गांव के मजरा केवटरा डेरा निवासी रामबाबू निषाद की पुत्री आरती को कस्बे के चांद चौक निवासी स्वर्गीय रामबाबू निषाद का पुत्र पवन गत जनवरी माह में प्रेम प्रसंग के चलते अपने साथ ले गया था। शनिवार को प्रेमी युगल वापस घर लौटा और युवती को उसके मां-बाप के पास पहुंचा दिया। इससे नाराज युवती के पिता ने घटना से पुलिस को अवगत कराया। पुलिस ने पवन को हिरासत में लेकर पूछताछ की। 
उसने युवती को अपने साथ ले जाने की बात स्वीकार करते हुए विवाह की इच्छा जताई। दोनों पक्षों की सहमति बनने के बाद पुलिस ने विवाह की अनुमति दे दी। दोनों पक्षों की मौजूदगी में कस्बे के गायत्री तपोभूमि प्रांगण में गायत्री माता मंदिर प्रांगण में हिंदू रीति रिवाज के साथ वरमाला पहनाकर विवाह संपन्न कराया गया। इसके बाद दोनों पक्षों के नाते रिश्तेदारों ने वर-वधू को आशीर्वाद देकर विदा किया। थानाध्यक्ष बीपी सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों की सहमति से विवाह की रस्में पूरी कराई गई है।

error: Content is protected !!