UP News : अखिलेश से ज्यादा योगीराज में किसान खुशहाल – कृषि मंत्री

इटावा (हि.स.)। इटावा जनपद में पहुंचे सूबे के कृषि मंत्री सूर्यप्रताप सिंह ने विकास भवन के सभागार में जनपद के अधिकारियों के साथ जिला योजना की समीक्षा बैठक की। इस मौके पर जनपद में विकास कार्यों के लिए 251.47 करोड़ रुपये के बजट को स्वीकृत किया। वहीं, 23 करोड़ रुपये की नई विकास योजनाओं का लोकार्पण किया। 

अलीगढ़ के किसान महापंचायत में अखिलेश यादव के शामिल होने के सवाल पर कृषि मंत्री सूर्यप्रताप ने कहा कि किसानों का आंदोलन शुरू से राजनैतिक रहा है। अखिलेश ने अपनी सरकार में किसानों के लिए बहुत कम काम किये हैं। योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश का किसान खुशहाल और सम्पन्न है। 
श्री शाही ने कहा कि योगी सरकार किसानों के लिए काम कर रही है। उनकी सरकार ने प्रदेश में 02 करोड़ से अधिक किसानों के खातों में किसान सम्मान निधि की धनराशि भेज दी है और किसानों के लिए कृषि यंत्रों की खरीद पर सब्सिडी दी जा रही है। प्रदेश सरकार ने किसानों के हित में योजनाएं लागू की है। उन्होंने कहा कि अखिलेश से ज्यादा योगीराज में किसान खुशहाल ​है।

error: Content is protected !!