Up News : अखिलेश ने आजमगढ़ का राजनीतिक इस्तेमाल किया लेकिन विकास नहीं : सुरेश राणा
आजमगढ़ (हि.स.)। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर आयोजित कृषि मेला, गोष्ठी और प्रदर्शनी में भाग लेने के बाद प्रदेश के गन्ना मंत्री व जिले के प्रभारी सुरेश राणा किसान बिल का विरोध कर रही विपक्षी पार्टियों पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और सांसद अखिलेश यादव ने आजमगढ़ को केवल वर्षों तक राजनीति के लिए इस्तेमाल किया लेकिन यहां का विकास नहीं किया। उन्होंने कहा कि आज आजमगढ़ की चर्चा पूर्वांचल एक्सप्रेसवे व विश्वद्यालय से हो रही है।
कृषि महाविद्यालय कोटवा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सम्बोधन के बाद गन्ना मंत्री सुरेश राणा ने कहा कि नए कृषि कानून सभी प्रकार से किसानों के हित में हैं। लेकिन विपक्ष द्वारा भ्रम फैलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जो लोग भी दुष्प्रचार कर रहे हैं अगर उनके पास भी किसानों के हित से जुड़े कोई सुझाव हैं तो सरकार के दरवाजे हर समय खुले हैं।
प्रभारी मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ने अपने सम्बोधन में सीधे किसान भाइयों को संदेश भेजा है कि तमाम राजनीति भावना से उपर उठकर बातचीत के लिए आगे आयें। उन्होंने कहा कि हम भी किसान भाइयों से कह रहे हैं कि वे अपने सुझाव को लेकर बातचीत के लिए आगेे आये।
अखिलेश यादव पर हमला बोलते हुए प्रभारी मंत्री ने कहा कि सपा अध्यक्ष ने कभी धरातल की बातें नहीं कीं, किसान हित का कोई काम नहीं किया। आज वे किसानों के चिंतक बन रहे हैं। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव देश व प्रदेश की जनता को बतायें कि उन्होंने पांच वर्षों में किसानों के हितों के लिए क्या-क्या किया।
सुरेश राणा ने कहा कि आजमगढ़ जिले के सठियांव चीनी मिल में डिस्टलरी को बीच में छोड़कर अखिलेश यादव चले गये थे। जिसे प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 33 हजार करोड़ से अधिक देकर शुरू कराया। मुख्यमंत्री योगी आज पूरे पूर्वांचल के विकास के लिए पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का तोहफा देने का काम कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि इसी आजमगढ़ में वर्षो तक राजनीतिक धरती के रूप में इस्तेमाल करने का काम अखिलेश यादव ने किया। मैं अखिलेश यादव से पूछना चाहता हूं कि क्या कभी उनके मन ये नहीं आया कि आजमगढ़ के नौजवानों, बहनों, बेटियों के लिए अच्छा पढ़ाई का साधन होना चाहिए। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आजमगढ़ के नौजवानों के लिए विश्वविद्यालय देने का काम किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने यहां औद्योगिक काॅरिडोर के माध्यम से रोजगार के अवसर व विश्वविद्यालय के माध्यम से पढ़ाई के अवसर देने का काम किया।
सुरेश राणा ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था देश के लिए रोल माॅडल बनी हुई है। ये वही आजमगढ़ है जो लगातार देश और प्रदेश में सुर्खियों में रहा है। लेकिन आज आजमगढ़ की पूर्वांचल एक्सप्रेसवे, विश्वविद्यालय और यहां के नौजवानों की पाॅजिटिव ऊर्जा की चर्चा हो रही है। इसके लिए मुख्यमंत्री योगी को धन्यवाद दिया जाना चाहिए।