UP News: हैलो! मुख्यमंत्री जी का OSD बोल रहा हूं …

प्रादेशिक डेस्क

लखनऊ। मुख्यमंत्री के ओएसडी अभिषेक कौशिक का नाम इस्तेमाल कर धोखाधड़ी का प्रयास किया गया था। जालसाज ने ओएसडी का नाम लेते हुए पीडब्ल्यूडी के सचिव को भी फोन कर काम करने का दबाव डाला था। इस बात की जानकारी मिलने पर ओएसडी ने साइबर क्राइम सेल में शिकायत की थी। साथ ही गौतमपल्ली थाने में मोबाइल नम्बर के आधार पर मुकदमा दर्ज कराया गया है। ओएसडी अभिषेक कौशिक के मुताबिक उनका नाम लेकर युवकों को नौकरी लगवाने का झांसा दिया गया था। कुछ वक्त पहले लोक निर्माण विभाग के सचिव को भी फोन कर बेजा काम करने का दबाव डाला गया था। इस बात की जानकारी ओएसडी को मिली थी। छानबीन करने पर पता चला कि 9454419789 नम्बर का इस्तेमाल कर फोन किया जा रहा था। ठग ने पीडब्ल्यूडी सचिव पर एक ठेकेदार का काम करने के लिए दबाव बनाया था। इस मामले में अभिषेक ने एसीपी क्राइम विवेक रंजन राय को घटना की जानकारी दी थी। इंस्पेक्टर गौतमपल्ली के रत्नेश सिंह के मुताबिक मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। मुख्यमंत्री के ओएसडी का नाम इस्तेमाल कर धोखाधड़ी का प्रयास और सरकारी अधिकारी पर दबाव बनाने के आरोप में पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है। वहीं, पीडब्ल्यूडी सचिव को जिस नम्बर से फोन किया गया था। वह नम्बर जाली आईडी पर जारी कराया गया था। पुलिस को संदेह है कि संदिग्ध नम्बर इस्तेमाल करने वाला व्यक्ति पहले भी ओएसडी के नाम का दुरुपयोग कर चुका है। इंस्पेक्टर के मुताबिक मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपी गिरफ्त में होगा।

यह भी पढ़ें : जेलों से आजाद हजारों अफगानी पाकिस्तान में घुसे

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310

error: Content is protected !!