UP News : हवाला के 10 लाख रुपये की नकदी के साथ दो गिरफ्तार

हमीरपुर (हि.स.)।एसओजी व स्थानीय पुलिस ने संयुक्त रूप से चेकिंग के दौरान दो लोगों को गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेजा है। इन दोनों के कब्जे से हवाला के 10 लाख रुपये व दो मोबाइल फोन बरामद किये गये हैं। 
पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र कुमार सिंह ने आज दोपहर बाद यहां पुलिस लाइन में प्रेस वार्ता में बताया कि अपराधियों के खिलाफ चेकिंग अभियान के दौरान एसओजी प्रभारी बृजेश चन्द्र यादव के नेतृत्व में उपनिरीक्षक संजय वर्मा, गौरव चौबे, हेड कान्सटेबिल जितेन्द्र शुक्ला, कान्सटेबिल रजत सिंह, कमलकांत व राजदीप ने हमीरपुर शहर के कालपी चौराहा के आगे रोहाइन नाला के पास एक नीले रंग की संदिग्ध कार की चेकिंग की। 
कार के अंदर बैठे गल्ला मंडी सुमेरपुर निवासी ओमकांत विश्वकर्मा पुत्र भजन लाल विश्वकर्मा व सिंचाई विभाग कालोनी कस्बा बिंवार निवासी उदय प्रताप पुत्र प्रमोद कुमार के कब्जे से एक बैग में रखे 10 लाख रुपये की नकदी व दो मोबाइल फोन बरामद किये है। 
पूछताछ के दौरान इन आरोपितों ने बताया कि अचियांतिया सिक्योरिटीज आर्यनगर कानपुर में चार माह पूर्व ओमकांत नौकरी करता था। वहां अमित गुप्ता पैसे का लेनदेन करता था। ओमकांत ने प्रमोद मोदी बनकर जरिये वाट्सअप फर्जी सिम आईडी की सिम लगाकर अमित गुप्ता से सम्पर्क किया और उसे एक कोड भेजा जो 10 रुपये के नोट के नम्बर थे। इसके बाद उसने उदय प्रताप को यह नोट लेकर अमित गुप्ता के पास पीपल कोठी नयागंज कानपुर नगर स्थित वेन्यू आफिस के बगल में एक कमरे में भेजा। जहां से उसने अमित गुप्ता से 10 लाख रुपये प्राप्त किये।
 इसके बाद वाट्सअप डीएक्टीवेट कर सिम तोड़ कर फेंक दिया गया और दोनों ने अपने मोबाइल को रिसेट कर दिया तथा बस से हमीरपुर चले आये। रोडवेज बस स्टाप से कुरारा के लिये साधन न मिलने पर आरोपित अपने बहनोई को फोन कर बुलवाया और कार से जब ये रोहाइन नाला पर पहुंच गये। यहां कार सड़क किनारे खड़ी कर कोल्ड ड्रिंक पी रहे थे। तभी पुलिस की टीम के ये दोनों चढ़ गये। 
 पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पूछताछ में आरोपितों ने जो बातें बतायी है वह अपराध की श्रेणी में आता है। प्रेस वार्ता में अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह भी मौजूद रहे।

error: Content is protected !!