Wednesday, June 18, 2025
Homeउत्तर प्रदेशUP News : हर जिले में तरणताल व ओपन जिम स्थापित करने...

UP News : हर जिले में तरणताल व ओपन जिम स्थापित करने के लिए प्रतिबद्ध है यूपी सरकार : उपेन्द्र तिवारी

-मेनका गांधी व खेल एवं युवा कल्याण मंत्री उपेंद्र तिवारी ने पंत स्टेडियम के जीर्णोद्धार का किया शुभारंभ
सुल्तानपुर (हि. स.)। पूर्व केंद्रीय मंत्री व स्थानीय सांसद मेनका संजय गांधी और खेल एवं युवा कल्याण मंत्री उपेंद्र तिवारी ने सोमवार को नगर के पंत स्टेडियम के जीर्णोद्धार व आधुनिकीकरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। खेल मंत्री उपेंद्र तिवारी ने कहा कि प्रदेश सरकार प्रत्येक जिले में तरणताल व ओपन जिम स्थापित करने पर कृत बद्ध है। 
उन्होंने कहा कि जब से केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार बनी है, तब से खेलो इंडिया के तहत देश ही नहीं उत्तर प्रदेश में भी खेलों को व्यापक स्तर पर बढ़ावा मिला है। आजादी के 70 सालों में जहां प्रदेश में 80 स्टेडियम बनाए गए थे। वहीं पिछले तीन वर्षों में प्रदेश में 39 स्टेडियम बना दिए गए। 
खेल मंत्री उपेंद्र तिवारी ने कहा कि जीर्णोद्धार की स्वीकृत धनराशि चार करोड़ 83 लाख रुपए जारी कर दिए गए हैं। खेल मंत्री ने राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न खेलों में गोल्ड मेडल हासिल करने वाले पांच खिलाड़ियों को सम्मानित भी किया। 

सांसद मेनका गांधी ने कहा कि खिलाड़ियों के लिए स्टेडियम आधुनिकीकरण के लिए प्रदेश सरकार के द्वारा की गई मदद की वह आभारी है। उन्होंने खेल मंत्री के प्रति भी आभार व्यक्त किया। 

जिला क्रीड़ा अधिकारी शीला भट्टाचार्य ने बताया कि जीर्णोद्धार के क्रम में तरणताल का आधुनिकीकरण किया जाएगा। बैडमिंटन हॉल व टेबल टेनिस हाल को भी सुसज्जित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस बजट में रेसिंग ट्रैक का भी निर्माण किया जाएगा। स्वीकृत बजट चार करोड़ 83 लाख में से अभी तक एक करोड़ 85 लाख रुपए फंड में आ भी गए है। आज के शिलान्यास के कार्यक्रम के बाद निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। इससे बेहतर संसाधनों से खिलाड़ियों का भविष्य उज्जवल होगा। 
कार्यक्रम के बाद राष्ट्रीय खेलों में स्वर्ण पदक पा चुके खिलाड़ी सोनल तिवारी, प्रियंका मिश्रा, हर्ष दुबे, शिवांगी सिंह सुनील तिवारी ने खुशी व्यक्त की।  


📢 पोर्टल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए: www.hindustandailynews.com

📱 हमारे WhatsApp चैनल को फॉलो करें

✍️ कलमकारों से: पोर्टल पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे।

📞 संपर्क: जानकी शरण द्विवेदी (प्रधान संपादक)
📱 मोबाइल: 9452137310
📧 ईमेल: hindustandailynews1@gmail.com


📣 महत्वपूर्ण सूचना

गोंडा और आसपास के क्षेत्रों के युवाओं के लिए विशेष अभियान

आपका गाँव, आपकी खबर — अब आपकी कलम से!

मित्रों, आपके आसपास की कई घटनाएं खबर रह जाती हैं। उन्हें मीडिया में स्थान नहीं मिल पाता है। तो अब सरकारी योजनाओं की सच्चाई, गाँवों की समस्याएं, युवाओं की सफलता या स्थानीय मुद्दे, सभी को मिलेगा एक सशक्त मंच!

हिंदुस्तान डेली न्यूज ला रहा है ‘आपका गाँव, आपकी खबर’ मुहिम।

हम तलाश कर रहे हैं ऐसे जागरूक युवाओं को जो अभी बेरोजगार हैं अथवा पढ़ रहे हैं। वे अपने क्षेत्र अथवा स्कूल, कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम, क्षेत्र की सच्चाई, विशेषताएँ और जनहितकारी मुद्दे हमारे साथ साझा करें।

कैसे भेजें: WhatsApp पर हिंदी में टाइप किया हुआ टेक्स्ट, फोटो, ऑडियो या वीडियो, किसी भी रूप में भेज सकते हैं।

कैसे जुड़ें: अपना नाम, उम्र, पता, योग्यता और पहली खबर (Text या Voice में) भेजें। साथ में एक फोटो और WhatsApp नंबर भेजें। चयन होने पर ID कार्ड जारी किया जाएगा और आप टीम के WhatsApp ग्रुप में जोड़ दिए जाएंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular