UP News : स्वर्णमयी अन्नपूर्णा दरबार में एसएसपी ने सुरक्षा व्यवस्था को परखा, दिए निर्देश

वाराणसी (हि.स.)। धनतेरस पर्व पर श्री काशी विश्वनाथ मंदिर परिक्षेत्र स्थित स्वर्णमयी अन्नपूर्णा दरबार में उमड़ने वाली श्रद्धालुओं की भीड़ को देख जिला प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सतर्क है। 

एसएसपी अमित पाठक और एसपी सिटी विकास चंद्र त्रिपाठी ने बुधवार को अन्नपूर्णा मंदिर में सुरक्षा बिंदुओं को परखने के बाद महंत रामेश्वर पुरी से मुलाकात कर व्यवस्था की जानकारी ली। एसएसपी ने इस दौरान कहा कि दर्शन पूजन के समय श्रद्धालु कोरोना के मद्देनजर दो गज दूरी और मास्क पहनने के नियमों का पालन करें, इस बात का खास ध्यान रखा जाए।
एसपी सिटी विकास चंद्र त्रिपाठी ने ‘हिन्दुस्थान समाचार’ को बताया कि कोरोना गाइड लाइन का पालन करने और शारीरिक दूरी के नियमों का पालन कराते हुए मंदिर में श्रद्धालुओं को प्रवेश दिया जायेगा। एक बार में सिर्फ पांच श्रद्धालुओं को प्रवेश की अनुमति मिलेगी। इसके लिए मंदिर प्रशासन ने भी पूरी तैयारी की है। मंदिर में उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाने के साथ बैरिकेडिंग भी की गई है। 
मंदिर प्रशासन के अनुसार कोरोना संक्रमण के कारण मंदिर परिसर के प्रवेश द्वार से ही अन्नपूर्णा के स्वर्णमयी स्वरूप के दर्शन होंगे। गेट पर ही माता का खजाना और लावा वितरण किया जाएगा। श्रद्धालुओं को बांसफाटक, कोतवालपुरा गेट, ढुंढिराज गणेश होते हुए मंदिर में प्रवेश दिया जाएगा। अस्थायी सीढ़ियों से भक्त मंदिर के प्रथम तल पर स्थित माता के परिसर में पहुंचेंगे। पीछे के रास्ते से राम मंदिर परिसर होते हुए कालिका गली से निकास दिया जाएगा। 

error: Content is protected !!