UP News : स्कॉर्पियो के नम्बर प्लेट पर अखिलेश यादव लिखकर चलना भारी पड़ा,एसएसपी ने पकड़ा

वाराणसी (हि.स.)। भले ही प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार नहीं है। लेकिन आज भी पार्टी के कार्यकर्ता अपने वाहनों के नम्बर प्लेट पर मोटे अक्षरों में एसपी (समाजवादी पार्टी) और पार्टी अध्यक्ष का फोटो लगाये शान से घुमते मिल जायेंगे। कार्यकर्ता सामान्य नम्बर प्लेट लगाना अपनी तौहीन समझते है। ये हालात तब है जब यातायात पुलिस ऐसे फैंसी नम्बर प्लेट लगाने वाले वाहन चालकों के खिलाफ अभियान भी चला रही है। 

मंगलवार को फिर यह नजारा बाबतपुर पुलिया के पास दिखा। एक पार्टी का कार्यकर्ता बड़े शान से अपने लक्जरी वाहन के नंबर प्लेट में अखिलेश यादव लिखकर चल रहा था। इसी दौरान उधर से गुजर रहे एसएसपी अमित पाठक की नजर वाहन पर पड़ गई। उन्होंने वाहन को रोकवा कर अपने स्‍कॉर्ट के वाहन चालक के साथ वाहन समेत चालक को बड़ागांव थाने विधिक कार्यवाही के लिए भेज दिया। वाजिदपुर निवासी वाहन चालक ने सफाई दी लेकिन उसकी चली नहीं। 
समाचार लिखे जाने वाहन चालक के खिलाफ पुलिस मोटर व्हीकल एक्ट में विधिक कार्यवाही में जुटी रही। दो पहिया और चार पहिया वाहनों के आगे और पीछे अपना रजिस्ट्रेशन नंबर मानक के अनुरूप लिखवाना अनिवार्य है। ऐसा नहीं होने पर 5 हज़ार रुपये जुर्माने का प्रावधान है। 

error: Content is protected !!