UP News :सुबह टहलने गए पंचायत सेक्रेटरी की हार्टअटैक मौत
बिजनौर (हि.स.)। धामपुर के अल्हैपुर ब्लॉक में तैनात पंचायत सेेक्रेटरी सुबह टहलते समय गांव मिलक भज्जावाला में नहर के पास बेहोश हो गए। पुलिस ने उन्हे उपचार के लिए सीएचसी भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उनको मृत घोषित कर दिया। पंचायत सेक्रेटरी की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।स्योहारा थाना क्षेत्र के गांव मुंडा खेड़ी निवासी विनेश कुमार यादव (50वर्ष) पुत्र महावीर सिंह अल्हैपुर ब्लॉक में पंचायत सेक्रेटरी के पद पर तैनात थे। वर्तमान में विनेेश यादव परिवार के साथ धामपुर की रानी बाग कॉलोनी में रहते थे। वह प्रतिदिन की तरह मंगलवार की सुबह घर से टहलने निकले थे। ग्राम मिलक भज्जावाला मार्ग स्थित नहर के पास सड़क पर दौड़ते समय अचानक गिर गए, राहगीरों ने उन्हें सड़क पर पड़ा देख पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने उन्हें बेहोशी की हालत में उपचार के लिए सीएससी धामपुर भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। चिकित्सकों के मुताबिक उनकी मौत हार्टअटैक से हुई है। पुलिस ने मामले की सूचन परिजनों को दी। पंचायत सेक्रेटरी की मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। बताया जाता है कि मृतक मधुर भाषी एवं अच्छे स्वभाव के धनी थे। उनके निधन से अल्हैपुर ब्लॉक के अधिकारियों एवं कर्मचारियों सहित ग्राम प्रधानों में शोक की लहर दौड़ गई। बड़ी संख्या में लोग परिजनों को संत्वना देने के लिए सीएचसी पहुंचे। परिजनों का कहना है वह प्रतिदिन दिन नियमित रूप से मॉर्निंग वॉक पर जाया करते थे। पुलिस के मुताबिक शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।