UP News : सिटी मजिस्ट्रेट बने ग्राहक,एक मिनट में सील हो गई दुकान

प्रादेशिक डेस्क

गोरखपुर। जिले में रोस्टर की अनदेखी कर दुकानें खोलने की शिकायत मिलने पर सिटी मजिस्ट्रेट अभिनव रंजन श्रीवास्तव बुधवार को ग्राहक बन बलदेव प्लाजा पहुंच गए। सिटी मजिस्ट्रेट ने दुकान के बाहर खड़े दुकानदार से मोबाइल फोन खरीदने की इच्छा जताई। जैसे ही दुकानदार ने दुकान का शटर उठाकर उन्हें मोबाइल फोन दिखाना शुरू किया, सिटी मजिस्ट्रेट ने रोस्टर की अनदेखी करने पर उसे कड़ी फटकार लगाई और दुकान को सील करा दिया। इस कार्रवाई से बलदेव प्लाजा में हड़कंप मच गया और चोरी-छिपे दुकानें खोल रहे दूसरे दुकानदार भाग खड़े हुए। सिटी मजिस्ट्रेट को शिकायत मिली थी कि बलदेव प्लाजा में मोबाइल फोन की दुकानें चोरी-छिपे खोली जा रही हैं। दुकानदार और कर्मचारी शटर गिराकर बाहर खड़े रहते हैं। जैसे ही कोई ग्राहक वहां पहुंचता है, दुकान खोलकर मोबाइल फोन की बिक्री करते हैं। इस पर सिटी मजिस्ट्रेट ग्राहक बनकर बलदेव प्लाजा पहुंचे और श्री कृष्णा कम्युनिकेशन नामक दुकान पर दुकानदार ने जैसे ही उन्हें मोबाइल फोन देने के लिए शटर उठाया, उन्होंने थोड़ी दूरी पर खड़े पुलिस और अपने स्टॉफ को बुलाकर दुकान सील करा दी।
उधर, मास्क को लेकर एडीएम सिटी राकेश श्रीवास्तव और सिटी मजिस्ट्रेट ने अभियान चलाया। इस दौरान विभिन्न इलाकों में बिना मास्क पहने घूमते मिले कई लोगों का चालान किया गया। सिटी मजिस्ट्रेट के मुताबिक करीब 25 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया। सिटी मजिस्ट्रेट अभिनव रंजन श्रीवास्तव ने कहा कि किसी ने भी रोस्टर की अनदेखी कर दुकान खोली तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बलदेव प्लाजा में मोबाइल फोन की दुकानें खुलने की शिकायत मिली थी। जांच में सही मिलने पर एक दुकान सील कर दी गई। इसी तरह मास्क नहीं लगाने पर भी कई लोगों का चालान कर करीब 25 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया।

error: Content is protected !!