Up News : साढ़े सात महीने के बाद वृंदावन का प्रेम मंदिर 11 नवम्बर से खुलेगा

श्रद्धालुओं की मांग लेकर मंदिर प्रबंधन ने लिया निर्णय 
मथुरा (हि.स.)। कोरोना काल के चलते पिछले साढ़े सात माह से बंद पड़े जगद्गुरू कृपालु परिषद श्यामा धाम ट्रस्ट का कलात्मक दृष्टि से महत्वपूर्ण प्रेम मंदिर 11 नवम्बर से श्रद्धालुओं के लिए खुल रहा है। यह जानकारी सोमवार शाम जगत गुरु कृपालु महाराज के शिष्य अजय त्रिपाठी ने दी है। 
लंबे समय से कोविड-19 संक्रमण के चलते बंद पड़े वृंदावन के विश्व प्रसिद्ध प्रेम मंदिर में ठाकुर जी के दर्शन के लिए श्रद्धालु लगातार मांग कर रहे थे। शासन से निर्देश मिलने के बाद प्रेम मंदिर प्रबंधन ने 11 नवंबर बुधवार से श्रद्धालुओं की आस्था और विश्वास को देखते हुए मंदिर खोलने का निर्णय लिया है। 
जगत गुरु कृपालु महाराज के शिष्य अजय त्रिपाठी ने सोमवार शाम इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि ब्रज दर्शन और वृंदावन आने वाले श्रद्धालुओं को प्रेम मंदिर में ठाकुर जी के दर्शन न मिलने के कारण काफी निराश हैं। श्रद्धालुओं की मांग और शासन-प्रशासन के निर्देश मिलने के बाद मन्दिर अब  भक्तों के लिए खोला जा रहा है।
गौरतलब है कि वृंदावन का प्रेम मंदिर और श्रीधाम बरसाना का कीर्ति मंदिर देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए हमेशा आकर्षण का केंद्र रहा है। यहां पर आने के बाद श्रद्धालुओं को अदभुत शांति और आनंद की अनुभूति का एहसास होता है। 

error: Content is protected !!