Monday, June 16, 2025
Homeउत्तर प्रदेशUP News : साढ़े पांच लाख के ईनामी दस्यु गौरी यादव गैंग...

UP News : साढ़े पांच लाख के ईनामी दस्यु गौरी यादव गैंग के दो सदस्य असलहों समेत गिरफ्तार

चित्रकूट (हि.स.)। पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल के निर्देश पर सरैंया पुलिस चौकी प्रभारी संदीप पटेल की टीम ने साढ़े पांच लाख रुपये के ईनामी डकैत गौरी यादव गैंग के दो सदस्यों को तमंचा व कारतूस के साथ दबोचा है।

ज्ञात हो कि, 23 जून को वन रक्षक धीरेन्द्र प्रताप सिंह ने मानिकपुर थाने में सूचना दी कि गाढ़ा कछार के जंगलों में दस्यु गौरी यादव अपने गैंग के सदस्यों के साथ असलहों से लैस वन क्षेत्र में कार्य कर रहे मजदूरों को बंधक बनाकर रुपयों की मांग कर फायर कर दहशत फैलाकर ट्रैक्टर क्षतिग्रस्त कर दिया था। इस मामले का मुकदमा मानिकपुर थाने में दर्ज हुआ था।

गुरुवार को काम्बिंग दौरान सरैंया चौकी प्रभारी की टीम ने शिवकुमार उर्फ नेता पुत्र बद्दी निवासी जमुनिहाई थाना मारकुण्डी को एक तमंचा व कारतूस तथा उसके साथी लवलेश यादव पुत्र केशन यादव निवासी जमुनिहाई को भी तमंचा व कारतूस के साथ दबोचा है। पूछताछ में दोनों ने बताया कि दस्यु गौरी यादव गैंग के साथ उन्होंने अवधेश पुत्र श्यामलाल निवासी सांडा थाना बरौंधा सतना, राजा उर्फ रामबहोरी निवासी बिलहरी ने गाढ़ा कछार जंगलों में वन विभाग से कमीशन न मिलने पर कार्य रुकवाकर मजदूरों की पिटाई की थी। दोनों बदमाशों का खासा आपराधिक इतिहास है। टीम में चौकी प्रभारी संदीप पटेल, सिपाही दुर्गेश कुमार, शिवपाल सिंह व आरिफ अंसारी शामिल रहे।


📢 पोर्टल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए: www.hindustandailynews.com

📱 हमारे WhatsApp चैनल को फॉलो करें

✍️ कलमकारों से: पोर्टल पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे।

📞 संपर्क: जानकी शरण द्विवेदी (प्रधान संपादक)
📱 मोबाइल: 9452137310
📧 ईमेल: hindustandailynews1@gmail.com


📣 महत्वपूर्ण सूचना

गोंडा और आसपास के क्षेत्रों के युवाओं के लिए विशेष अभियान

आपका गाँव, आपकी खबर — अब आपकी कलम से!

मित्रों, आपके आसपास की कई घटनाएं खबर रह जाती हैं। उन्हें मीडिया में स्थान नहीं मिल पाता है। तो अब सरकारी योजनाओं की सच्चाई, गाँवों की समस्याएं, युवाओं की सफलता या स्थानीय मुद्दे, सभी को मिलेगा एक सशक्त मंच!

हिंदुस्तान डेली न्यूज ला रहा है ‘आपका गाँव, आपकी खबर’ मुहिम।

हम तलाश कर रहे हैं ऐसे जागरूक युवाओं को जो अभी बेरोजगार हैं अथवा पढ़ रहे हैं। वे अपने क्षेत्र अथवा स्कूल, कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम, क्षेत्र की सच्चाई, विशेषताएँ और जनहितकारी मुद्दे हमारे साथ साझा करें।

कैसे भेजें: WhatsApp पर हिंदी में टाइप किया हुआ टेक्स्ट, फोटो, ऑडियो या वीडियो, किसी भी रूप में भेज सकते हैं।

कैसे जुड़ें: अपना नाम, उम्र, पता, योग्यता और पहली खबर (Text या Voice में) भेजें। साथ में एक फोटो और WhatsApp नंबर भेजें। चयन होने पर ID कार्ड जारी किया जाएगा और आप टीम के WhatsApp ग्रुप में जोड़ दिए जाएंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular