UP News : सांसद अफजाल अंसारी की पत्नी के खिलाफ एफआईआर
लखनऊ (हि.स.)। जिला प्रशासन ने शुक्रवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए सांसद अफजाल अंसारी की पत्नी फरहत अंसारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की। फरहत अंसारी के खिलाफ अपराधिक षड्यंत्र समेत छह धाराओं में एफआईआर दर्ज हुई।
हजरतगंज कोतवाली प्रभारी के मुताबिक, जियामऊ के लेखपाल की तहरीर पर हजरतगंज थाने में एफआईआर दर्ज की गई। आरोप है कि फरहत अंसारी ने निष्क्रान्त संपत्ति पर अवैध कब्जा करके अपना मकान बनवा लिया है। साथ ही लगातार अवैध रुप से काबिज होकर सम्पत्ति को क्षति पहुंचा रही है, जिससे सरकार को राजस्व की हानि पहुंच रही है। इसके बाद जियामऊ के लेखपाल की ओर से दी गयी तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया है।