UP News :सफाई के नाम पर उचक्के ढाई लाख के गहने लेकर फरार, पुलिस छानबीन में जुटी

वाराणसी (हि.स.)। रोहनिया थाना क्षेत्र के असवारी गांव में मंगलवार को सफाई के नाम पर उचक्के करीब ढाई लाख रुपये मूल्य का गहना लेकर फरार हो गये।  पीड़ित महिलाओें और उनके परिजनों की शिकायत पर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई ।

असवारी गांव के निवासी संत शरण उपाध्याय के घर पर पूर्वांह में दो युवक लक्जरी मोटर साइकिल से पहुंचे। दोनों युवकों ने घर के बाहर बैठी गृहस्वामी की चाची जीरा उपाध्याय और बहन आशा दुबे से कहा कि पीतल के बर्तन की सफाई करा ले, देखने में एक दम नया दिखेगा। महिलाओं ने बर्तन दिया तो युवकों ने उसे साफ करने के बाद कहा कि सोने चांदी के पुराने आभूषण को भी वे चमका कर नये जैसा बना देते हैं । दोनों युवकों के झांसे में आई महिलाओं ने अपने शादी में मिले जेवर तीन पायल तथा सोने की चैन 20-25 ग्राम सहित लगभग ढाई से तीन लाख कीमत स्वर्णाभूषण सफाई के लिए दिया। युवक मौका देख कर गहने लेकर फरार हो गये। महिलाओं के चिल्लाने पर आसपास के लोग जुटे तो महिलाओं ने पूरी बात बताई। महिलाओं के परिजनों ने तत्काल घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे राजातालाब चौकी इंचार्ज ने पीड़ित महिलाओं से पूछताछ की और बदमाशों की तलाश में जुट गये।

error: Content is protected !!