UP News : शान्ति व्यवस्था के लिए एसएसपी फोर्स के साथ सड़क पर उतरे

-थाना का भी किया निरीक्षण, महिला हेल्प डेस्क की ली जानकारी

वाराणसी (हि.स.)। ईद मिलादुन्नबी और शरद पूर्णिमा पर शुक्रवार की शाम जिले में कानून और शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिए एसएसपी अमित पाठक फोर्स के साथ सड़क पर उतर आये। 
सीओ दशाश्वमेध अवधेश पांडेय के साथ एसएसपी ने दशाश्वमेध,गोदौलिया से गिरजाघर तक पैदल भ्रमण किया। इस दौरान एसएसपी व्यस्ततम क्षेत्र में यातायात व्यवस्था का सुचारु रुप से संचालन के लिए मातहतों को निर्देश भी देते रहे। भ्रमण के बाद एसएसपी ने थाना आदमपुर का औचक निरीक्षण भी किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाना परिसर में बने महिला हेल्प डेस्क का मुआयना करने के बाद कार्य की जानकारी ली। 
एसएसपी ने थाना का रजिस्टर को चेक कर थाना प्रभारी को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया। उधर, आइडियल वूमेन वेलफेयर सोसाइटी के छात्राओं ने मिशन शक्ति और पुलिस हमारे मित्र के तहत जीटी रोड चुरामनपुर से जन जागरूकता रैली निकाली। रैली भुल्लनपुर चौराहा जीटी रोड से लखनपुर, नाथूपुर, घूघुल पुर होते हुए डीएलडब्ल्यू पहुंच कर समाप्त हुई। इसमें भुल्लनपुर की ग्रामीण महिलाओं ने भी सहभागिता की। इसका नेतृत्व संस्था की सचिव बीना सिंह ने किया

error: Content is protected !!