UP News : शहीद DSP की बेटी को राजपत्रित अधिकारी बनाने की तैयारी
प्रादेशिक डेस्क
कानपुर। बिकरू गांव में मुठभेड़ में शहीद हुए डीएसपी देवेंद्र मिश्र की बेटी वैष्णवी को राजपत्रित अधिकारी (गजटेड आफिसर) के पद पर नौकरी देने की तैयारी है। इसके लिए पुलिस प्रशासन समेत अन्य कई स्तर से शासन को रिपोर्ट भेजी जा रही हैं। आईजी रेंज लखनऊ ने भी सिफारिश की है। शासन भी राजपत्रित अधिकारी के पद पर ही शहीद की बेटी को नौकरी देने की मंशा बना रहा है। जल्द इस पर निर्णय होगा। दो जुलाई की रात में वारदात होने के बाद मुख्यमंत्री कानपुर आए थे। इस दौरान उन्होंने शहीद के परिवारों को एक करोड़ रुपये की आर्थिक मदद के साथ परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की घोषणा की थी। वर्तमान में वैष्णवी बीएससी फाइनल ईयर की पढ़ाई कर रही हैं। पहले वह मेडिकल क्षेत्र में जाना चाहती थीं लेकिन वारदात के बाद उन्होंने पुलिस में जाने का लक्ष्य रखा है।