UP News : वेब डिस्टलरी के सहायक आबकारी आयुक्त निलंबित
प्रयागराज (हि.स.)। आबकारी विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय आर भूसरेड्डी ने शुक्रवार को राजकीय कार्यों में लापरवाही बरतने पर अलीगढ़ जनपद स्थित वेब डिस्टलरी में तैनात सहायक आबकारी डीएन सिंह को निलंबित कर दिया गया है।
निलंबन के बाद डीएन सिंह को प्रयागराज मुख्यालय से सम्बद्ध कर दिया गया है। वे पिछले दो साल से वेब आसवनी में सहायक आबकारी आयुक्त के पद पर तैनात थे। पिछले दिनों मदिरा की भराई को लेकर उच्चाधिकारियों से जांच कराई गई थी, जिसमें मदिरा की तीव्रता निर्धारित मानक के अनुरूप नहीं पाई गई, जिसके लिए गंभीर रुख अपनाते हुए शासन की ओर से यह कार्रवाई की गई है। साथ ही सख्त लहजे में यह भी कहा गया है कि भविष्य में अगर किसी भी अधिकारी व कर्मचारी द्वारा राजकीय कार्यों में शिथिलता बरते जाने पर उनके विरुद्ध भी कठोर कार्रवाई की जायेगी।