UP News : लोगों को दौड़ाकर पीटने वाले SDM के खिलाफ FIR
प्रादेशिक डेस्क
लखनऊ। बलिया में आम लोगों और कारोबारियों दौड़ा-दौड़ाकर पीटने वाले बिल्थरा रोड के एसडीएम अशोक चौधरी की मुश्किलें बढ़ गई हैं। निलंबन के बाद अब उनके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया गया है।जिस दुकानदार रजत चौरसिया को दुकान से निकालकर एसडीएम ने पीटा था उसकी शिकायत पर उभांव पुलिस ने एसडीएम के खिलाफ मारपीट व गाली गलौज करने का मुकदमा दर्ज किया है। एसडीएम के खिलाफ धारा 323 व 504 के तहत कार्रवाई हुई है। एसडीएम के साथ रहे होमगार्ड के जवानों को भी आरोपित बनाया गया है। मामले की विवेचना उप निरीक्षक विनोद यादव को सौंपी गई है। पुलिस सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के जरिये होमगार्ड जवानों की शिनाख्त में जुटी है। गुरुवार को हुए इस मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिस तरह तत्काल सख्त कार्रवाई करते हुए एसडीएम को निलंबित कर राजस्व परिषद से सम्बद्ध कर दिया, उसके बाद पुलिस भी अचानक हरकत में आ गयी।
उल्लेखनीय है कि गुरुवार को तहसील और उसके आसपास कोरोना से बचाव के नाम पर एसडीएम ने जबरदस्त कहर ढाया था। मास्क पहनने के निर्देश की जांच में एसडीएम निकले थे। इस दौरान उन्होंने मास्क लगाए लोगों को भी पीटा। दुकानदारों को दुकान से खींचकर डंडे से मारा गया था। इस दौरान व्यापारी रजत चौरसिया का हाथ फट गया था। वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि मास्क पहने लोगों को भी एसडीएम खुद दौड़ा दौड़ाकर पीट रहे हैं। मामला सामने आने के बाद शासन ने एसडीएम को गुरुवार की शाम को ही निलंबित कर दिया था।