UP News : लूट के आभूषण व असलहा सहित चार लुटेरे गिरफ्तार
फिरोजाबाद (हि.स.)। जनपद के दो थाना क्षेत्रों की पुलिस ने रविवार को चार लुटेरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से लूटे गये आभूषण, मोबाइल व असलाह आदि बरामद किया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि थानाध्यक्ष मक्खनपुर महेश सिंह पुलिस टीम के साथ रविवार को क्षेत्र में गस्त पर थे, तभी उन्होंने सूचना पर टीम के साथ पायनियर तिराहे से दो अभियुक्तों पंकज यादव पुत्र रामबहादुर यादव व अमरदीप पुत्र राकेश कुमार निवासीगण आसफाबाद फाटक रसूलपुर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अभियुक्तों से पूछताछ के बाद चोरी व लूट के मोबाइल खरीदने वाले अभियुक्त रामकैलाश पुत्र हरिगोपाल को आसफाबाद स्थित उसकी दुकान से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से दो तमंचा, दो मोटर साईकिल, चार लूटे गये मोबाइल, व सोने चांद के आभूषण बरामद किये है।
एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त ने अभियुक्तों ने 27 मार्च को शिकोहाबाद क्षेत्र के ग्राम नंगला पोहपी व 15 जुलाई को डाहिनी पुलिया से हुई लूट की घटना का इकवाल किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास भी है।
इसके साथ ही थाना दक्षिण प्रभारी अनूप कुमार तिवारी पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में गस्त पर थे, तभी उन्होंने एक चैन स्नैचर अभियुक्त कौशलेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ मोती पुत्र चन्द्रेश उर्फ चक्रेश कुमार निवासी सकरौली एटा को सूचना पर सुहाग नगर तिराहे से गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से एक तमंचा, दो कारतूस व आभूषण बरामद हुये है।