UP News : यूपी में जंगलराज, सरकार कब तक सोएगी-प्रियंका

प्रादेशिक डेस्क

लखनऊ। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने बुलंदशहर में 8 दिन पहले अपह््रत वकील धर्मेन्द्र चौधरी की लाश मिलने पर यूपी सरकार से सवाल किया है कि सरकार कब तक सोएगी? प्रियंका ने शनिवार को अपने ट्वीट में लिखा कि यूपी में उप्र में जंगलराज फैलता जा रहा है। कानपुर, गोरखपुर, बुलंदशहर। हर घटना में कानून व्यवस्था की सुस्ती जंगलराज के लक्षण हैं। यूपी में क्राइम और कोरोना कंट्रोल से बाहर है।
धर्मेंद्र चौधरी का अपहरण 8 दिन पहले खुर्जा नगर कोतवाली क्षेत्र से हुआ था। पुलिस की कई टीमें कई दिनों से उसकी तलाश कर रही थी। वकील धर्मेंद्र चौधरी का शव कबाड़ी बाजार में एक गोदाम में मिला। शव खुदाई के दौरान 6 फीट गहरे टैंक में था। अधिवक्ता पर धारदार हथियार से वार किए गए थे और उनके शव की पहचान मिटाने के लिए आग लगा दी गई थी। पुलिस का दावा है कि धर्मेंद्र चौधरी की हत्या उसके दोस्त ने की है। धर्मेंद्र चौधरी को पहले किडनैप किया गया था, इसके बाद उसकी हत्याकर शव को गोदाम में छिपा दिया गया। बुलंदशहर के एसपी ने बताया कि 25 जुलाई की रात धर्मेंद्र अपने दोस्त विक्की के यहां खाना खाने गए थे। विक्की ने धर्मेंद्र से ब्याज पर पैसे लिए थे और उनका 70-80 लाख का लेनदेन था। मामले में तीन आरोपियों को पुलिस हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ चल रही है. इस मामले में दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

error: Content is protected !!