UP News : मेयर से विवाद में हटे इंद्रमणि, अजय द्विवेदी बने नए नगर आयुक्त
प्रादेशिक डेस्क
लखनऊ। राज्य सरकार ने शनिवार की देर रात सात आईएएस और एक पीसीएस अधिकारी का तबादले कर दिया। लखनऊ नगर निगम के नगर आयुक्त इंद्रमणि त्रिपाठी को हटा दिया गया है। लखनऊ में मेयर संयुक्ता भाटिया और नगर आयुक्त के बीच काफी समय से विवाद चला रहा था। लखनऊ नगर निगम का नया नगर आयुक्त अजय कुमार द्विवेदी को बनाया गया है। वह सोनभद्र में सीडीओ के पद पर तैनात थे। सूत्रों का कहना है कि शासन ने यद्यपि इंद्रमणि त्रिपाठी को हटाकर विवाद खत्म करने की पहल की है, किन्तु किसी के दबाव में न आकर काम करने वाले अधिकारी के रूप में पहचान बनाए अजय द्विवेदी को तैनात करके यह संकेत भी दे दिया गया है, कि अधिकारी को हटाने का मतलब यह बिल्कुल न लगाया जाय, कि नया अधिकारी किसी के हर अपेक्षाओं पर खरा उतरेगा।
इसी तरह राकेश कुमार सिंह डीएम कानपुर देहात से उपाध्यक्ष कानपुर विकास प्राधिकरण, दिनेश चंद्रा नगर आयुक्त ग़ाज़ियाबाद से डीएम कानपुर देहात, महेंद्र सिंह तंवर सीडीओ शाहजहांपुर से नगर आयुक्त ग़ाज़ियाबाद, अमित पाल विशेष सचिव माध्यमिक शिक्षा से सीडीओ सोनभद्र, प्रेरणा शर्मा वीसी मुरादाबाद विकास प्राधिकरण से सीडीओ शाहजापुर, पीसीएस इंद्रमणि त्रिपाठी नगर आयुक्त लखनऊ से विशेष सचिव नगर विकास बनाए गए है।