UP News : मिशन शक्ति : वीमेन पावर लाइन 1090 पर एक दिन में मिली 901 टेलीफोन कॉल पर एक्शन
लखनऊ (हि.स.)। प्रदेश व्यापी मिशन शक्ति अभियान के तहत वीमेन पावर लाइन 1090 भी तेजी से कार्रवाई को अंजाम दे रही है।
1090 पर विगत 20 अक्टूबर को कुल प्राप्त टेलीफोन कॉल में से 901 पर एक्शन लिया जा रहा है। इनमें से 560 कॉल पर कार्रवाई 1090 द्वारा तथा 341 कॉल दूसरे विभागों से सम्बन्धित होने के कारण उनको भेजी गई है।
अपर मुख्य सचिव, गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि वीमेन पावर लाइन द्वारा जिन 560 काॅल पर कार्रवाई की जा रही है, उनमें 358 टेलीफोन, 134 इन्टरनेट, 3 स्टाकिंग, 5 हाट स्पाट, 6 अन्य व 54 प्रैंक काल से सम्बन्धित टेलीफोन कॉल हैं। इसके अलावा महिलाओं की ओर दूसरे विभागों से जुड़ी 341 शिकायतों मे से 185 शिकायतें डायल 112 को त्वरित कार्रवाई के लिए भेजी गई तथा 156 शिकायतें कार्रवाई के लिए पुलिस विभाग को भेजी गयी है। उन्होंने बताया कि 1090 द्वारा 75 शिकायतें एफएफआर (फैमिली, फ्रैंड्स, रिलेटिव) काउंसलिंग के लिए भी ली गई हैं।
अपर मुख्य सचिव, गृह ने बताया कि मिशन शक्ति अभियान से महिलाओं में जागरूकता आ रही है और उनके द्वारा 112-यूपी के माध्यम से पुलिस की सेवायें लगातार ली जा रही हैं। अभियान के दौरान 17 से 21 अक्टूबर में मध्य 112-यूपी द्वारा महिलाओं से सम्बन्धित 3,915 शिकायतों पर कार्रवाई की गई है, जिनमें से 3394 शिकायते घरेलू हिंसा तथा 521 छेड़खानी से सम्बन्धित है।