UP News ; माफिया अतीक के एक और करीबी हिस्ट्रीशीटर अपराधी का घर जमीदोज

प्रयागराज (हि.स.)। माफिया अतीक के करीबी हिस्ट्रीशीटर अपराधी मुबारक के बक्शी मोड़ा में स्थित आवास को जमीदोज करने के लिए योगी सरकार का बुल्डोजर चला दिया गया। पीडीए के अधिकारियों का कहना है कि उसने वगैर नक्शा पास कराए अवैध निर्माण कराया है। 

करेली थाना क्षेत्र के बक्शी मोड़ा निवासी मुबारक के खिलाफ शहर के विभिन्न थानों में एक दर्जन से अधिक मुकदमें दर्ज है। सूबे की योगी सरकार अपराधियों के खिलाफ कड़ी कर रही है। जीरो ट्रार्लेंस नीति के तहत पूरे प्रदेश में माफियों द्वारा अपराध जगत में आने के बाद जो कमाई हुई , उससे बनाई गई अचल एवं चल सम्पत्ति को सरकार कुर्क एवं जब्तीकरण की कार्रवाई तेजी से कर रही है। 
फूलपुर के पूर्व सपा सांसद अतीक अहमद वर्तमान में गुजरात के अहमदाबाद जेल में बंद है। इन्हें उत्तर प्रदेश में माफिया एवं दबंग प्रवृत्ति का बहुबली कहा जाता हैं यूगी सरकार भ्रष्टाचारियों एवं अपराधियों की सम्पत्तियों को लगतार कुर्क कर रही है। अबतक अतीक के एक दर्जन करीबियों के खिलाफ कार्रवाई हो चुकी है। अतीक का भाई अशरफ भी वर्तमान में जेल में ही। 
प्रयागराज विकास प्राधिकरण के अतिक्रमण प्रभारी सत शुक्ला ने बताया कि अतीक के करीबी मुबारक एक हिस्ट्रीशीटर अपराधी है। उसने बक्शी मोड़ा मोहल्ले में वगैर नक्शा पास कराए एक अवैध निर्माण कराया है। जिसे आज जमीदोज करने के लिए जेसी लगा दी गई है। कुछ ही देर में उसका मकान जमीदोज कर दिया जाएगा। 

error: Content is protected !!