UP News : मानक जांचने कुशीनगर एयरपोर्ट पहुंची डीजीसीए टीम, उड़ान के लिए लाइसेंस की कवायद
कुशीनगर(हि.स.)। कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के निर्माण कार्य का मानक जांचने डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन (डीजीसीए) की दो सदस्यीय टीम बुधवार को कुशीनगर पहुंची। असिस्टेंट डायरेक्टर डी के मंडल और राजगुरु ठाकुर की टीम अंतरराष्ट्रीय मानकों को लेकर दो दिन रुककर एयरपोर्ट के कार्यों की जांच करेगी। जांच रिपोर्ट पर खरा उतरने के बाद ही डीजीसीए एयरपोर्ट को उड़ान के लिए लाइसेंस जारी करेगा।
एयरपोर्ट अथॉरटी आफ इंडिया ने डीजीसीए में उड़ान के लिए लाइसेंस का आवेदन किया था। एक माह से टीम के आने की प्रतीक्षा की जा रही थी। टीम के सदस्य रन-वे, एटीसी, टर्मिनल बिल्डिंग, अग्निशमन, इलेक्ट्रिकल वर्क, एप्रन, आदि के कार्यों की जांच करेंगे। टीम की हरी झंडी के बाद ही एएआई को उड़ान शुरू करने का लाइसेंस मिलेगा। लाइसेंस की प्रक्रिया के बाद ही एएआई रुट निर्धारित कर एयरलाइन कम्पनियों को उड़ान के लिए आमंत्रित करेगी।
उड़ान शुरू होने में लाइसेंस प्राप्त न होना बड़ी बाधा बन रहा था। सभी कार्य पूर्ण होने के बाद भी एएआई उड़ान शुरू करने में अस्मर्थ थी। जून माह में केंद्रीय कैबिनेट के एप्रूवल के राज्य व केंद्र सरकार के विभागों ने युद्धस्तर पर कार्य किया। केंद्र सरकार ने उद्घाटन उड़ान के लिए श्रीलंका सरकार को आमंत्रित किया हुआ है। लेकिन, लाइसेंस की प्रक्रिया पूरी न होने से मामला आगे नही बढ़ पा रहा था। अब उम्मीद जताई जा रही है कि लाइसेंस मिल जाने से घरेलू व अंतरराष्ट्रीय उड़ान शुरू हो सकेगी। एयरपोर्ट डायरेक्टर संजय नारायण ने बताया कि लाइसेंस की अनिवार्य प्रक्रिया है। उसके सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। टीम के रिपोर्ट के आधार पर उड़ान की दिशा तय होगी।