UP News : मनमाना बिजली बिल से संतों में नाराजगी, पातालपुरी मठ में आमरण अनशन पर बैठे संत
वाराणसी (हि.स.)। मनमाना बिजली बिल वसूलने से आम आदमी ही नहीं संत भी अब परेशान हैं। इसको लेकर संतों में भी नाराजगी बढ़ रही है। बुधवार को नरहरपुरा स्थित पातालपुरी मठ में पीठाधीश्वर महंत बालक दास के नेतृत्व में संत आमरण अनशन पर बैठ गये।
मनमाना बिजली से नाराज महंत बालक दास ने कहा कि जब तक उनकी समस्या का समाधान नहीं हो जाता है तब तक संतों का आमरण अनशन चलता रहेगा। महंत बालक दास के समर्थन में श्री बिहारी जी बड़ा मंदिर के महंत और संत समाज के महामंत्री सर्वेश्वर शरण महाराज,महंत ईश्वर दास,महंत बलराम दास,महंत राजाराम दास,लक्ष्मण दास,नारायण दास आदि भी अनशन पर बैठे हैं।
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में मनमाना बिजली बिल से आमलोग परेशान हैं। बिजली देने वाली कम्पनियां ‘स्मार्ट मीटर’ का हवाला देकर बेतहासा बिजली बिल लोगों को थमा रहीं हैं। जिस कस्टमर का पहले बिजली बिल प्रति माह 900 रूपये आता था उसका अब 02 हजार से अधिक आ रहा है। ऐसी शिकायत पूरे प्रदेश में रोजाना हजारों की संख्या में आ रही हैं, लेकिन बिजली विभाग बेपरवाह है।