UP News: भीषण आग में करीब 60 लाख के एलईडी, मोबाइल जले

प्रादेशिक डेस्क

प्रयागराज। शहर के सिविल लाइंस में स्थित बहुमंजिले व्यावसायिक भवन इंदिरा भवन में सोमवार की की रात करीब डेढ़ बजे विद्युत शार्ट सर्किट से आग लगने से करीब 60 लाख रुपये एलईडी टीवी, मोबाइल, पावर बैंक, चार्जर आदि जल गए। घटना से हड़कंप मचा है। सुभाष चौराहे पर स्थित व्यवसायिक भवन इंदिरा भवन के भूतल में स्थित जी 43 नंबर शाप में महताब की डिजिटल मोबाइल नाम से दुकान है। सोमवार की रात करीब डेढ़ बजे दुकान में अचानक शार्ट सर्किट से आग लग गई। आग ने जब विकराल रूप धारण किया तो आससपास के लोगों को घटना की जानकारी हुई। लोगों ने शटर को तोड़कर किसी तरह आग पर काबू पाया। सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की टीम भी मौक पर पहुंच गई। भीषण आग में पूरा दुकान खाक में तब्दील हो गया। करीब 60 रुपये के मोबाइल, एईडीडी टीवी, चार्जर, पॉवर बैंक, ब्लूटूथ, स्पीकर सहित तमाम उपकरण राख में तब्दील हो गए। घटना से अफरातफरी की स्थिति बनी रही। सूचना पर दुकान के मालिक भी मौके पर पहुंच गए। संभावना जताई जा रही है कि आग विद्युत शार्ट सर्किट से लगी है। इंदिरा भवन के भूतल और प्रथम और द्वितीय तल पर मोबाइल, टीवी और इलेक्ट्रानिक सामानों से जुड़ी दुकानें हैं। इसके ऊपर वाले तल पर तमाम सरकारी और गैर सरकारी कंपनियों के कार्यालय हैं। सातवें तल पर प्रयागराज विकास प्राधिकरण दफ्तर है। इसी भवन में इंडियन आयल का भी क्षेत्रीय कार्यालय है।

यह भी पढ़ें : हुर्रियत पर लग सकता है प्रतिबंध

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310

error: Content is protected !!