UP News : ब्लड कैंसर पीड़ित 80 वर्षीय पूर्व शिक्षक से सौरिख पुलिस को शांति भंग की आशंका

कन्नौज (हि. स.)। इन दिनों उत्तर प्रदेश पुलिस अपने अनोखे कारनामों से आए दिन चर्चा में रहती है। ऐसा ही एक मामला सौरिख थाना क्षेत्र की चौकी चपुन्ना पुलिस का सामने आया है, जो जिले में चर्चा बना हुआ है। चौकी पुलिस ने एक कैंसर पीड़ित 80 वर्षीय रिटायर्ड शिक्षक, जो अपने बलबूते ठीक ढंग से खड़ा भी नही हो पा रहा है, उसका शांतिभंग में चालान कर दिया। 
बताया जाता है कि, उक्त बुजुर्ग शिक्षक लगभग 15 साल से ब्लड कैंसर से पीड़ित हैं और उसका इलाज चल रहा है। शांतिभंग में चालान होने पर पीड़ित बुजुर्ग ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर न्याय की गुहार लगाई, और सीओ छिबरामऊ को भी पत्र भेजा है। अब अधिकारी मामले में जाँच की बात कर रहे हैं। जिले के सौरिख थाना क्षेत्र के कुंवरपुर काशीदीन गांव के निवासी रिटायर्ड शिक्षक राजेंद्र सिंह वर्ष 2005 से कैंसर की बीमारी से पीड़ित है। उनका इलाज नई दिल्ली के राजीव गांधी कैंसर अस्पताल से चल रहा है। बीमारी के चलते वह बेड से अकेले उठकर चलने-फिरने में भी असमर्थ है। उनकी आंखों की रोशनी भी कम है। 
इसके बावजूद पुलिस को उनसे मारपीट व माहौल खराब कर शांति व्यवस्था भंग करने का डर सता रहा है। चपुन्ना चौकी पुलिस ने बिना जांच-पड़ताल किए बीमार शिक्षक के खिलाफ शांतिभंग की आशंका के तहत कार्रवाई कर दी। इसकी जानकारी होने पर शिक्षक ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया और न्याय की गुहार लगाई। मामले में छिबरामऊ सीओ ने सौरिख थाना इंचार्ज को जांच कर रिपोर्ट देने के आदेश दिए है।

error: Content is protected !!