Up News : बैंक की बैट्री चोरी मामले में तीन गिरफ्तार


– कोरोना काल में दयनीय हुई स्थिति, कर्ज में डूबने पर चुना चोरी का रास्ता

कानपुर (हि.स.)। कोरोना काल में रोजगार छिनने पर तीन युवकों ने चोरी का रास्ता चुन लिया। तीनों ने बैंक के एटीएम से पिछले दिनों बैट्रियों की चोरी कर ली और घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी थी, जिसका खुलासा पुलिस ने गुरुवार को कर दिया और तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया। 

कोरोना काल मे हुए लॉक डाउन के समय कर्ज में डूबे युवकों ने चोरी का रास्ता चुन लिया और लखनऊ से आकर कानपुर में एटीएम चोरी की घटना को अंजाम दे दिया। सीसीटीवी में कैद होने का बाद चकेरी पुलिस ने तीन आरोपियों को दबोच लिया और आरोपियों की निशादेही पर करीब तीन दर्जन चोरी की बैट्री भी बरामद हो गयी। एएसपी कैंट सत्यजीत गुप्ता ने बताया कि इंदिरा नगर लखनऊ के रहने वाले नियाज अपने पिता के साथ सब्जी और फलों का ठेला लगाता था। कोरोना काल में हुए लॉक डाउन के समय नियाज के ऊपर हज़ारों रुपये का कर्ज हो गया। वहीं परिवार की स्थिति बेहद खराब हो गयी, जिसके बाद नियाज ने अपने दो साथियों के साथ एटीएम में लगी बैट्री चोरी की योजना बना ली। बीते तीन दिन पहले चकेरी के लालबंगला में नियाज ने अपने दो साथियों के साथ केनरा बैंक में सेंध लगाकर बैट्री चोरी कर ली। चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी और पुलिस ने सरगना समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

error: Content is protected !!