UP News : बैंकों को 100 करोड़ से ज्यादा चूना लगाने वाले लोन माफिया लक्ष्य तंवर समेत 03 गिरफ्तार

गाजियाबाद (हि.स.)। फर्जी तरीके से प्रॉपर्टी मॉर्गेज रखकर लोन लेकर बैंकों को 100 करोड़ से ज्यादा रुपए का चूना लगाने वाले माफिया लक्ष्य तंवर को कोतवाली पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इस षड्यंत्र में शामिल उसके दूर के भतीजे शिवम व सुनील को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। लक्ष्य तंवर एनसीआर का बड़ा भूमाफिया भी है। उसके खिलाफ विभिन्न थानों में लोन फ्रॉड के मुकदमे दर्ज हैं।

पुलिस क्षेत्राधिकारी महावीर सिंह ने बताया कि कोतवाली पुलिस ने लोन माफिया कविनगर निवासी लक्ष्य तंवर, तुराबनगर निवासी सुनील व शिवम को गिरफ्तार किया है। लक्ष्य तंवर ने अपने दूर के भतीजे शिवम व सुनील के नाम प्रॉपर्टी कराकार पंजाब नेशनल बैंक में उसको मोर्गेज रख दिया और 04 करोड़ रुपए का लोन लेकर आपस में बांट लिया। जब बैंक का नोटिस शिवम के पास पहुंचा तो उसने अपने बचाव के खातिर पुलिस में एफआईआर दर्ज करा दी। पुलिस ने मामले की गहराई से जांच की तो पता चला कि इस पूरे षडयंत्र में शिवम उसका पिता के अलावा लोन माफिया लक्ष्य तंवर,पंजाब नेशनल बैंक के मैनेजर उत्कर्ष, डिप्टी मैनेजर प्रियदर्शनी व बैंक के अन्य कर्मचारी भी शामिल है। महावीर सिंह ने बताया कि लक्ष्य तंवर सूचीबद्ध लोन व भूमाफिया है। इसे खिलाफ विभिन्न थानों में मामले दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि अभी तक ये लोग फर्जी तरीके से लोन लेकर बैंकों को 100 करोड़ से ज्यादा का चूना लगा चुके हैं।

error: Content is protected !!