UP News : बीस साल बाद जहरखुरान चढ़ा जीआरपी के हत्थे, दिल्ली में चलाता था टैक्सी
अलीगढ़ (हि. स.) । राजकीय रेलवे पुलिस थाना अलीगढ़ की टीम ने 20 साल से फरार एक जहरखुरान को पकड़ने में सफलता हासिल की है। आरोपी पिछले 20 साल से दिल्ली में रहकर अपनी पहचान छुपाते हुए टैक्सी चला रहा था। जीआरपी ने आरोपी को शुक्रवार को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है।
अलीगढ़ के जीआरपी थाना इंस्पेक्टर यशपाल सिंह के बताया कि गिरफ्तार आरोपी मुन्ना उर्फ सलाहुद्दीन पुत्र साबिर निवासी कालिंदी कुंज, दिल्ली के खिलाफ 20 वर्ष पहले जहरखुरानी व चोरी का मुकदमा दर्ज किया गया था। इसके बाद से आरोपी फरार चल रहा था। कई बार जीआरपी ने उसकी तलाश की कोशिश की, लेकिन जानकारी नहीं हुई। पिछले दिनों दनकौर पुलिस चौकी इंचार्ज एसआई प्रहलाद सिंह को उसके दिल्ली में रहकर टैक्सी चलाने की खबर मिली। इस पर पुलिस टीम ने काम किया और करीब एक सप्ताह की कड़ी मेहनत के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।