UP News: बिजली के तार की चपेट में आए तीन बच्चे, दो की मौत, एक गंभीर

प्रादेशिक डेस्क

वाराणसी। उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में घर की छत के पास से गुजर रहे 11 हजार वोल्ट के विद्युत तार की चपेट में आने से एक ही परिवार के तीन मासूम बच्चे गंभीर रूप से झुलस गए। जहां एक बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दोनों को बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। जहां देर रात दूसरे बच्चे की मौत हो गई। तीसरा बच्चा 80 फीसदी झुलस गया। जिसका अभी इलाज चल रहा है। उसकी भी हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना से गांव में कोहराम मच गया है। वहीं, परिजनों और ग्रामीणो ने बिजली विभाग पर शिकायत के बावजूद पोल को न हटाने का आरोप लगाया है। वह विभाग के दोषी कर्मचारियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। तो वहीं समाजसेवी जज अन्ना सिंह धरने पर बैठ गए हैं। जिले के मछली शहर कोतवाली के कौरहा गांव निवासी शंकरलाल गुप्ता (लल्लू राम) के दो प्रपौत्र प्रिंस (9) पुत्र श्यामलाल और प्रतीक (5) पुत्र विकास गुप्ता और उनकी पोती परी (2) पुत्री भजन राम मंगलवार की शाम को घर की छत पर खेल रहे थे। छत के बिल्कुल बगल से 11 हजार वोल्टेज का तार गया है। खेलते हुए बच्चे तार के संपर्क में आ गए। उस समय बिजली की आपूर्ति हो रही थी, जिससे तीनों बच्चे झुलस गए। लोगों ने पावर हाउस पर फोन कर आपूर्ति बंद करवाई। घटना की सूचना पर वरिष्ठ उपनिरीक्षक राम प्रवेश कुशवाहा और कस्बा इंचार्ज केके चौधरी पहुंच गए। परिजनों के साथ तीनों झुलसे बच्चों को अस्पताल भेज दिया। बच्चों के 80 फीसदी तक झुलस जाने के कारण सभी को जिला अस्पताल रेफर किया गया। जहां परी को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। जबकि प्रिंस और प्रतीक की हालत गंभीर होने पर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया। प्रिंस की देर रात मौत हो गई, जबकि प्रतीक का इलाज चल रहा है।

यह भी पढ़ें : सुनंदा पुष्कर मामले में अदालत ने दिया फैसला, शशि थरूर बरी

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310

error: Content is protected !!