UP News : बाल संप्रेक्षण गृह में फूटा कोरोना बम, सभी बंदी मिले संक्रमित

गोंडा (हि.स.)। राजकीय संप्रेक्षण गृह बाल कारागार में बंद 34 किशोर बंदियों में एंटीजन टेस्ट रिपोर्ट में सभी बंदी कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से हड़कंप है। रविवार शाम आयी रिपोर्ट में सात कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए थे, जबकि सोमवार सुबह आयी रिपोर्ट में 34 में सभी बंदी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

  मुख्यालय के राधा कुंड के पास बने राजकीय संप्रेक्षण ग्रह (किशोर) में 30 बंदियों की क्षमता वाले इस बाल कारागार में वर्तमान समय में 34 किशोर विभिन्न मामलों में बंद हैं। सोमवार की सुबह आई एंटीजन रिपोर्ट में 27 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं। जबकि रविवार की देर रात आई रिपोर्ट में 7 नए मरीजों की पुष्टि हो चुकी थी। इस तरह बाल कारागार में निरुद्ध सभी किशोर बंदी कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से कारागार में भूचाल सा आ गया है। सभी बंदियों को कारागार के बैरक में स्वास्थ्य टीम की देखरेख में आइसोलेट किया गया है। 
 बाल कारागार के अधीक्षक एसके अवस्थी ने बताया कि 7 किशोर बंदी सर्दी जुखाम व बुखार से पीड़ित थे। सूचना देकर उनकी जांच कराई गई थी। जिसमें 7 लोग संक्रमित पाए गए थे। बाद में सभी बंदियों की सैंपलिंग कराई गई तो सभी बंदी कोरोना पॉजिटिव पाए गए। 
 इस संबंध में प्रभारी सीएमओ डॉ देवराज ने बताया कि कुल 34 किशोर बंदियों में सभी बंदी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उनको वहीं पर आइसोलेट कर दिया गया है। उनकी देखभाल के लिए स्वास्थ्य टीम लगाई गई है।  

error: Content is protected !!