UP News ; बाइक सवार बदमाशों ने असलहे के दम पर बारातियों को लूटा, हुए फरार

जौनपुर (हि.स.)। शाम होते ही ठंड के कारण लोग घरों में दुबक जाते हैं। जिसका फायदा राह चलते लोगों को बदमाश निशाना बना रहे हैं और घटना को अंजाम देकर फरार हो जा रहे हैं। 

  सिंगरामऊ थाना क्षेत्र के सदिका गांव के पास वाराणसी-लखनऊ हाईवे पर जौनपुर-प्रतापगढ़ जिले की सीमा के निकट मंगलवार की रात बाइक सवार बदमाशों ने असलहे के बल पर बोलेरो से बारात जा रहे बरातियों से मोबाइल, पर्स नगद पैसा लूटकर फराग हो गए। पीड़ितों द्वारा जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुटी है। लेकिन देर रात तक बदमाशों का कोई पता नहीं चल सका। जनपद के शहर कोतवाली क्षेत्र के कटघरा मोहल्ले से बरात प्रतापगढ़ जा रही थी। जिसमें सिकरारा के खानापट्टी निवासी सचिन सिंह, सौरभ सिंह, शिवम सिंह अपने कुछ अन्य साथियों के साथ बरात में शामिल होने जा रहे थे। बोलेरो से वे सदिका गांव के पास पहुंचे थे तभी बाइक सवार तीन बदमाशों ने असलहे के बल पर उन्हें रोक लिया और उनके पास से पांच मोबाइल और सभी करीब दस हजार से अधिक रुपये लूट लिए कर फरार हो गए। पीड़ितों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की लेकिन बदमाशों का कोई सुराग नहीं लग सका। 
इस मामले में थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिली है। छानबीन की जा रही है। रात में घने कोहरे के कारण बदमाशों का पता नहीं लग सका है। जल्द ही बदमाशों का पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है। पीड़ितों के अनुसार सभी बदमाश हेलमेट पहने हुए थे।

error: Content is protected !!