UP News : बसपा व भीम आर्मी में फौजदारी महिला सहित तीन घायल

हमीरपुर (हि.स.)। मौदहा कोतवाली क्षेत्र के गांव गुढ़ा में भीम आर्मी और बसपा की अलग अलग विचारधारा के बाद शुरु हुई बहस के बाद हुई फौजदारी में एक महिला सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें एम्बुलेंस और डायल पुलिस के द्वारा कस्बे के सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया है।

कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गुढ़ा निवासी श्यामबाबू वर्मा पुत्र लल्लू वर्मा भीम आर्मी की विचारधारा से प्रभावित होने के चलते बहुजन समाज पार्टी की मुखिया एवं बसपा की विचारधारा को बुरा भला कह रहा था। जिसका बसपा समर्थक बीरू वर्मा पुत्र मूलचंद ने विरोध किया। इसी बात को लेकर दोनों के बीच तीखी बहस शुरू हो गई और दोनो के बीच गाली गलौज व मारपीट शुरु हो गई।

जिसमें श्याम बाबू का भाई रामबाबू भी मारपीट में शामिल हो गया जबकि बीच बचाओ करने आई मूल चंद की पत्नी गुड्डो को भी चोंटें आईं हैं। मारपीट की इस घटना में दोनों ओर से बीरु,गुडडो और श्यामबाबू घायल हुए हैं जबकि श्यामबाबू की हालत गंभीर बताई जा रही है। दोनो पक्षों की ओर से अभी तक कोतवाली में तहरीर नहीं दी गई है।

error: Content is protected !!