UP News: बर्थडे पार्टी में डांस के दौरान गिरी छत, दो की मौत, 15 गंभीर

प्रादेशिक डेस्क

आगरा। ताज नगरी में ताजगंज के गांव धांधूपुरा के आरपी नगर में छत पर बर्थ डे पार्टी के दौरान बड़ा हादसा हो गया। छत गिरने से दो की मौत हो गई और 15 लोग घायल हो गए। पुलिस ने अपनी ओर से मुकदमा दर्ज किया है। मुकदमे में बर्थडे पार्टी देने वाले युवक और मकान मालिक को नामजद किया गया है। पुलिस का मानना है कि दोनों के स्तर से लापरवाही बरती गई। मकान मालिक ने जर्जर मकान किराए पर दिया। युवक ने जर्जर मकान में रूफ टॉप पार्टी रखी। दो घायलों की हालत अभी भी चिंताजनक बनी हुई है। धांधूपुरा स्थित आरपी नगर में सोमवार की रात हादसा हुआ था। दो मंजिला मकान की छत पर धांधूपुरा निवासी अनिकेत चौधरी ने अपनी बर्थडे पार्टी रखी थी। डीजे लगा था। पार्टी में 40 से 50 युवक मौजूद थे। डांस के दौरान हादसा हुआ था। दूसरी मंजिल की छत ढह गई थी। उस पर मौजूद युवक भूतल पर गिरे थे। उनके ऊपर मलबा गिरा था। हादसे में नगला टीन निवासी अरुण और गांव धांधूपुरा निवासी मंजीत चौधरी की मौत हो गई थी। घायलों का अभी इलाज चल रहा है। सीओ सदर राजीव कुमार ने बताया कि ताजगंज थाने में एसआई मोहित सिंह की तहरीर पर लापरवाही से मौत, धारा 188, 260, 270 व महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा लिखा गया है। मुकदमे में ताजगंज निवासी हरकेश वर्मा के बेटे गजेंद्र वर्मा, गोपाल वर्मा, बर्थडे ब्वॉय अनिकेत चौधरी और उसके भाई पंकज को नामजद किया गया है। पुलिस ने अपनी जांच में पाया कि तीन माह पहले हरकेश वर्मा के बेटों ने यह मकान खरीदा था। वह मकान में मरम्मत का कार्य करा रहे थे। धांधूपुरा निवासी पंकज और अनिकेत ने यह मकान किराए पर ले लिया था। किराए पर लेने के पीछे मकसद यही था कि दूसरी मंजिल पर रूफ टॉप रेस्टोरेंट खोलेंगे। पार्टी किया करेंगे। पहली पार्टी में ही हादसा हो गया। 40 युवकों की जान पर बन आई।

यह भी पढ़ें : तीन पुत्रों समेत पिता को उम्रकैद, 20-20 हजार का जुर्माना भी

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310

error: Content is protected !!