UP News : बच्चों ने रैली निकाल कर लोगों को यातायात नियमों के प्रति किया जागरूक

कानपुर (हि. स.)। त्योहार को देखते हुए प्रशासन व यातायात विभाग ने जाम की समस्या से निपटने के लिए अपनी तैयारियों को पूरा कर लिया है। जिसके लिए ट्रैफिक एसपी ने स्कूली बच्चों व आम जनमानस को यातायात के प्रति जागरूक किया। साथ ही यातायात विभाग के पुलिस कर्मियों ने लोगों को मास्क बांट कर कोरोना महामारी से बचाव के सुझाव दिए।

यातायात माह के सातवें दिन शहर भर में चलाए जा रहे यातायात माह 2020 में डीआईजी/एसएसपी के निर्देशन में कोविड -19 की गाइड लाइन का पालन कराते हुए यातायात अधीक्षक बसन्त ने कन्या महाविद्यालय ई.का.किदवई नगर के एनएनसीसी कैडेट्स को आम जनमानस को यातायात नियमों का पालन करने के लिए जागरुकता रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। 
 इस जागरुकता रैली में मौके पर श्री राजवीर सिह टीआई, हारुन रशीद, टीएसआई शिव सिहं छोकर, पूनम सिहं प्रधानाचार्या श्रीमती शैलजा रावत, एनएनसीसी टीचर व अन्य यातायात पुलिस कर्मी मौजूद रहे। वहीं यातायात अधीक्षक के निर्देशन में विनोद कुमार यादव यातायात निरीक्षक ने वाहनों में रिफ्लेक्टिव टेप लगवा कर। वाहन चालको को यातायात नियमों की जानकारी प्रदान की गयी।

error: Content is protected !!