UP News : फर्रुखाबाद के सपा जिलाध्यक्ष की जमानत मंजूर

फर्रुखाबाद (हि. स.)।सपा जिलाध्यक्ष नदीम फारुखी को आखिर कोर्ट से बुधवार जमानत मिल गयी| समझा जाता है कि कुछ देर में उनकी जेल से रिहाई हो जायेगी| जेल में कागजी प्रक्रिया पूरी की जा रही है| 
प्रभारी जनपद एवं सत्र न्यायाधीश राजेश कुमार राय नें बुधवार को जमानत याचिका पर सुनवाई के बाद नदीम फारुखी द्वारा 50 हजार का व्यक्तिगत बंधपत्र भरवाकर जमानत को मंजूरी दी| नदीम नें न्यायालय को वादिनी को न डराने और न धमकाने और गवाहों पर कोई दबाब ना बनाने की शर्त और विवेचना में पूर्ण सहयोग करने का भरोसा दिया भी दिया है। जमानत स्वीकृत कराने में प्रमुख भूमिका बार एसोसिएशन के सचिव संजीव पारिया, अधिवक्ता शिव प्रताप सिंह चीनू ,शैलेंद्र सिंह, जितेंद्र सिंह चौहान, जाहिर यार समेत अनेकों अधिवक्ताओं की रही। जमानत के लिए पैरवी के दौरान कोर्ट परिसर में महिंद्र कटिहार ,पूर्व प्रदेश सचिव मोहम्मद यूनुस अंसारी, मनदीप यादव, इलियास मंसूरी ,राघव दत्त मिश्रा, शशांक सक्सेना, बंटी यादव, सहित समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता डटे रहे। बताते चलें कि सपा के जिलाध्यक्ष के बिरुद्ध थाना शमसाबाद की एक महिला ने भूमि विवाद में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इस मामले में पुलिस ने उन्हें रविवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। तीन दिन न्यायायक अभिरक्षा में वह जिला जेल फतेहगढ़ में बंद रहे।

error: Content is protected !!