UP News : फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश, 12 लड़कियों को पुलिस ने पकड़ा

प्रादेशिक डेस्क

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के बरेली में फर्जी कॉल सेंटर का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। यहां से पुलिस ने 12 लड़कियों को भी पकड़ा गया है। मुख्य आरोपी मौका पाकर भाग निकला। नौकरी डॉट काम के नाम पर देशभर में लोगों को फोन करके उनसे ठगी करने वाले फर्जी कॉल सेंटर गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। सोमवार को बारादरी पुलिस को सूचना मिली रुहेलखंड विश्वविद्यालय के पास एक फर्जी कॉल सेंटर चल रहा है। यहां से देशभर के लोगों को नौकरी के नाम पर फोन करके उनसे लाखों की ठगी की जाती है। इस काम के लड़कियों को रखा गया है। पुलिस ने तुरंत फोर्स के साथ पहुंचकर छापा मारा। यहां से 12 लड़कियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जबकि मुख्य आरोपी जितेन्द्र पुलिस के आने की सूचना से पहले ही फरार हो गया। आरोपी मास्टरमाइंड पवन विहार का रहने वाला बताया जा रहा है। देशभर में लोगों को नौकरी के नाम पर ठगने वाली लड़कियों को पुलिस ने पकड़ा तो कई चौंकाने वाले खुलासे हुए। पकड़ी गई लड़कियों ने पुलिस को बताया कि वह देश के अलग-अलग कोनों में रहने वाले हर तबके के लोगों से बात करने के लिए खास ट्रेनिंग दी जाती थी। खास तौर पर वह अंग्रेजी और हिन्दी में लोगों से ज्यादा बात करती थीं। ट्रेनिंग दिलाने में मास्टरमाइंड जितेन्द्र उनकी मदद करता था।

error: Content is protected !!