Saturday, June 14, 2025
Homeउत्तर प्रदेशUP News : प्रशंसकों ने दिलीप कुमार का जन्मदिन मनाया, खिलाया...

UP News : प्रशंसकों ने दिलीप कुमार का जन्मदिन मनाया, खिलाया मछलियों को चारा

वाराणसी (हि.स.)। बॉलीवुड के अभिनय सम्राट दिलीप कुमार का 98वां जन्मदिन शुक्रवार को प्रशंसकों ने उत्साह से मनाया। पितरकुंडा तालाब पर डर्बीशायर क्‍लब के बैनर तले जुटे युवाओं ने अभिनय सम्राट के स्वस्थ और दीर्घ जीवन के लिए मछलियों को चारा खिलाकर दुआख्वानी भी की।  
क्लब अध्यक्ष शकील अहमद जादूगर ने कहा कि आज भी लोग कालजयी फिल्म मुगले आजम में दिलीप कुमार के यादगार अभिनय को नहीं भूल पाए हैं। इस फ‍िल्‍म के बाद तो उन्हें बॉलीवुड का अभिनय सम्राट ही कहा जाने लगा। दिलीप कुमार ने पैगाम, नया दौर, राम और श्याम, गंगा जमुना, आदमी, गोपी, बैराग, क्रांति, विधाता, शक्ति, सौदागर, कर्मा जैसी फिल्मों से अभिनय को उंचाइ र्दी। इन फिल्मों से उन्हें अभिनय का संस्थान बना दिया। कई प्रतिष्ठा परक अवार्ड उन्हें दिया गया। बिग बी अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान ने भी दिलीप साहब को अपना आदर्श माना। 
अन्य वक्ताओं ने कहा कि 11 दिसम्बर 1922 को पेशावर अब पाकिस्तान में जन्में युसूफ खान उर्फ दिलीप कुमार अपनी माता-पिता की 13 संतानों में तीसरी संतान थे। उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा पुणे और देवलाली से हासिल की। वर्ष 1944 में प्रदर्शित फिल्म ज्वारभाटा से बतौर अभिनेता दिलीप कुमार ने अपने सिने करियर की शुरूआत की। वर्ष 1948 में प्रदर्शित फिल्म मेला की सफलता के बाद दिलीप कुमार बतौर अभिनेता फिल्म इंडस्ट्री में अपनी बनाने में सफल हो गये। 
जन्मदिन मनाने वालों में प्रमोद वर्मा, राजू खां, विक्की यादव, चिंतित बनारसी आदि शामिल रहे।


📢 पोर्टल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए: www.hindustandailynews.com

📱 हमारे WhatsApp चैनल को फॉलो करें

✍️ कलमकारों से: पोर्टल पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे।

📞 संपर्क: जानकी शरण द्विवेदी (प्रधान संपादक)
📱 मोबाइल: 9452137310
📧 ईमेल: hindustandailynews1@gmail.com


📣 महत्वपूर्ण सूचना

गोंडा और आसपास के क्षेत्रों के युवाओं के लिए विशेष अभियान

आपका गाँव, आपकी खबर — अब आपकी कलम से!

मित्रों, आपके आसपास की कई घटनाएं खबर रह जाती हैं। उन्हें मीडिया में स्थान नहीं मिल पाता है। तो अब सरकारी योजनाओं की सच्चाई, गाँवों की समस्याएं, युवाओं की सफलता या स्थानीय मुद्दे, सभी को मिलेगा एक सशक्त मंच!

हिंदुस्तान डेली न्यूज ला रहा है ‘आपका गाँव, आपकी खबर’ मुहिम।

हम तलाश कर रहे हैं ऐसे जागरूक युवाओं को जो अभी बेरोजगार हैं अथवा पढ़ रहे हैं। वे अपने क्षेत्र अथवा स्कूल, कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम, क्षेत्र की सच्चाई, विशेषताएँ और जनहितकारी मुद्दे हमारे साथ साझा करें।

कैसे भेजें: WhatsApp पर हिंदी में टाइप किया हुआ टेक्स्ट, फोटो, ऑडियो या वीडियो, किसी भी रूप में भेज सकते हैं।

कैसे जुड़ें: अपना नाम, उम्र, पता, योग्यता और पहली खबर (Text या Voice में) भेजें। साथ में एक फोटो और WhatsApp नंबर भेजें। चयन होने पर ID कार्ड जारी किया जाएगा और आप टीम के WhatsApp ग्रुप में जोड़ दिए जाएंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular