UP News :पेट्रोल पंप पर अधेड़ की गोली मारकर हत्या, गार्ड घायल

गाजीपुर (हि.स.)। सैदपुर कोतवाली क्षेत्र में बुधवार देर रात देवचंदपुर गांव स्थित पेट्रोल पंप पर बदमाशों ने एक अधेड़ की गोली मारकर हत्या कर दी और फरार हो गए। इस घटना में पेट्रोल पंप गार्ड भी घायल हो गया। 

पुलिस अधीक्षक डॉ. ओपी सिंह ने बताया कि थाना सैदपुर अंतर्गत देवचंदपुर गांव के पेट्रोल पंप पर उसी गांव के ही त्रिभुवन सिंह (51) वर्ष की गांव के ही सनी उर्फ कर्मवीर सिंह एवं ढोलक सिंह आदि ने गोली मारकर हत्या कर दी। पेट्रोल पंप के गार्ड शिव मूरत सिंह घटना में घायल हो गया है। जिसका वाराणसी के अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। 
एसपी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और बताया अभियोग पंजीकृत करके अग्रिम कानूनी कार्रवाई की जा रही है। प्रथम दृष्टया घटना का कारण पुराना विवाद बताया जा रहा है। 

error: Content is protected !!