UP News :पूर्व सभासद समेत शराब तस्करी के दो आरोपितों का अदालत में आत्मसमर्पण

बागपत(हि.स.)। जिले के कोतवाली बागपत क्षेत्र के नगर पालिका परिषद बागपत के पूर्व सभासद समेत शराब तस्करी के दो आरोपितों ने पुलिस को चकमा देकर मंगलवार को अदालत में आत्मसमर्पण किया। आरोपित पुलिस टीम पर फायरिंग कर भागे थे। पुराना कस्बा चौकी प्रभारी रविंद्र कुमार ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था कि वह पुलिस टीम के साथ गत 12 सितंबर की शाम पक्का घाट के निकट यमुना खादर में पहुंचे, तभी हरियाणा की ओर से पूर्व सभासद महबूब उर्फ बूबा अपने साथी जावेद के साथ बाइक पर शराब लेकर आता हुआ दिखाई दिया। घेराबंदी की तो महबूब तमंचे से फायर करता हुआ अपने साथी के साथ बाइक छोड़कर फरार हो गया था। बाइक पर बोरे में 141 पव्वा देशी शराब हरियाणा मार्का बरामद हुई थी। इसके अलावा बसौद नहर पटरी के निकट ग्राम कर्मअलीपुर गढ़ी के जंगल में गत चार अक्टूबर को तस्कर शराब में मिलावट कर रहे थे। सिंघावली अहीर पुलिस टीम ने छापामारी की तो तस्कर पुलिस टीम पर फायरिंग कर अंधेरे व ईख की फसल का फायदा उठाते हुए भागने में कामयाब हो गए। पुलिस ने मौके से एक पिकअप गाड़ी में लदी 22 पेटी देशी शराब, कैन में सात लीटर अपमिश्रित शराब, 250 ग्राम नौशादर, शराब के 41 खाली अध्धे व उपकरण बरामद किए थे। इस केस के आरोपित गोपाल निवासी ग्राम अहमदपुर गठीना को पुलिस ने गत 10 अक्टूबर को गिरफ्तार किया था तथा दूसरा आरोपित मोनू निवासी ग्राम कर्मअलीपुर गढ़ी फरार चल रहा था। सोमवार को आरोपित पूर्व सभासद महबूब उर्फ बूबा व मोनू ने सीजेएम कोर्ट में आत्मसमर्पण किया। इस मामले में सीओ ओमपाल सिंह का कहना है कि पुलिस दबाव से दोनों आरोपितों ने अदालत में आत्मसमर्पण किया है।

error: Content is protected !!