UP News : पुलिस ने शिकायतकर्ता सेवानिवृत्त फौजी को पीटा, वीडियो वायरल


— विवाद की सूचना पर पहुंची थी पुलिस, अधिकारियों ने सीओ को सौंपी जांच

कानपुर (हि.स.)। कानपुर पुलिस अपने कारनामों से अक्सर सुर्खियों में रहती है और एक बार फिर उस समय सुर्खियों में आ गयी जब पुलिस ने शिकायतकर्ता सेवानिवृत्त फौजी की जमकर पिटाई कर दी। पुलिस की इस करतूत का किसी ग्रामीण ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए अधिकारियों ने सीओ को पूरे मामले की जांच सौंप दी है। 
बिधनू थाना क्षेत्र के खडेसर गांव में रहने वाले एक सेवानिवृत्त फौजी का गांव में एक व्यक्ति से जमीन को लेकर मंगलवार को विवाद हो गया था। विवाद बढ़ता देख फौजी ने पुलिस को सूचना दी। इस पर खडेसर धाम चौकी से दीवान राजेश जादौन अपने सहकर्मी आरक्षी के साथ मौके पर पहुंचे। आरोप है कि विवाद सुलझाने के बजाय दीवान दूसरे पक्ष की तरफदारी करते हुए फौजी को गाली गलौज करने लगे तो सेवानिवृत्त फौजी ने ऐसा करने से मना किया। इस पर आरोप के मुताबिक सिपाहियों ने सेवानिवृत्त फौजी की जमकर पिटाई कर दी। इसी दौरान किसी ग्रामीण ने पिटाई का वीडियो बना लिया और बुधवार को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वायरल हो रहे वीडियो का आलाधिकारियों ने संज्ञान ले लिया और कार्रवाई की बात कह रहे हैं। एसपी ग्रामीण बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि पूरे मामले की जांच घाटमपुर सीओ रवि सिंह को सौंपी गयी है और जांच रिपोर्ट आने पर दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

error: Content is protected !!