UP News : पुलिस कंट्रोल रुम को दी गयी फर्जी हत्या की सूचना, हिरासत में दो लोग
कानपुर (हि.स.)। नौबस्ता थाने में सोमवार देर रात महिला की हत्या की सूचना मिलने पर हड़कम्प मच गया। आनन-फानन में पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, जहां फर्जी सूचना मिलने पर पुलिस ने राहत की सांस ली। पुलिस ने मौके से पति व देवर को हिरासत लिया है।
पुखरायां कानपुर देहात निवासी किसान रामप्रसाद की बेटी मंजुला की बीते छह साल पूर्व नौबस्ता हंसपुरम आवास विकास के रहने वाले सुजीत चौधरी से शादी हुई थी। मंजुला ने बताया कि सोमवार शाम पति किसी काम से बाहर गए थे। देर रात शराब के नशे में धुत देवर विक्की आ पहुंचा और मंजुला से घरेलू बात को लेकर कहासुनी करने लगा। मंजुला के विरोध करने पर विक्की ने उसे बुरी तरह बेरहमी से पीट दिया। सिर में चोट लगने से महिला बेहोश हो गई। विक्की ने मंजुला को मृत समझकर इसकी सूचना पुलिस कट्रोल रुम में दे दी। देर रात थाने में हत्या की सूचना मिलने पर पुलिस के हाथ पांव फूल गए। आनन-फानन में नौबस्ता पुलिस घटनास्थल पहुंची। जहां महिला के होश आने पर पुलिस ने राहत की सांस ली। नौबस्ता थानाप्रभारी ने बताया कि मौके से पति व देवर को हिरासत लेकर पूछताछ की जा रही है। महिला की तरफ तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जायेगी।