UP News : पहृत नहीं घर से साढ़े नौ लाख लेकर भागा था ट्रांसपोर्टर का बेटा
-पुलिस ने किशोर को सकशुल तलाशते हुए ट्रांसपोर्टर के बेटे के अपहरण कांड का खुलासा
मेरठ (हि. स.)। नौचंदी थाना क्षेत्र के शास्त्रीनगर से सोमवार को हुए ट्रांसपोर्टर के बेटे के अपहरण का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। पुलिस ने किशोर को सकुशल तलाशते हुए उसके पास से लगभग साढ़े नौ लाख रुपये नकद बरामद किए हैं। अपनी सौतेली मां की प्रताड़ना से तंग आकर किशोर ने ये कदम उठाया।
शास्त्रीनगर सेक्टर 12 निवासी ट्रांसपोर्टर आसिफ का 15 वर्षीय पुत्र आरिफ कक्षा नौ का छात्र है। सोमवार को आरिफ का उसके घर से ही अपहरण कर लिया गया था। उस समय आरिफ का पिता और मां घर पर नहीं थे।घर पर सिर्फ छात्र और उसकी बहन अकेले थे। छात्र के पिता के मोबाइल पर मैसेज करके अपहर्ताओं ने 50 लाख की फिरौती मांगी थी, जिसके बाद पुलिस, क्राइम ब्रांच और एसटीएफ की कई टीम उसकी तलाश में जुटी थीं।
मंगलवार को एसएसपी अजय साहनी ने पुलिस लाइन में पत्रकार वार्ता करते हुए बताया कि छात्र का अपहरण हुआ ही नहीं था, बल्कि वह अपनी सौतेली मां की प्रताड़ना और पिता की उपेक्षा से तंग आकर खुद ही घर छोड़कर चला गया था। जाते समय छात्र अपने घर से लगभग 9.31 लाख की नकदी भी ले गया था, जिसे छात्र के पास से बरामद किया गया है।
एसएसपी ने बताया कि छात्र घर से सीधे दिल्ली गया था। जहां से पुलिस ने उसे को सकुशल तलाश लिया। पूछताछ के दौरान छात्र ने बताया है कि वह जल्द ही अपनी बहनों को भी यहां से ले जाना चाहता था। इतनी जल्दी घटना के खुलासे के लिए शासन स्तर से मेरठ जिले की पुलिस को एक लाख का इनाम दिया है।