UP News : पत्नी ने प्रेमी के संग मिलकर अपने ही घर में चुराए लाखों के गहने, गिरफ्तार
गाजियाबाद (हि.स.)। मुरादनगर थाना क्षेत्र के सुराना गांव में एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही पति के घर में लाखों के गहने चुरा लिए। पुलिस ने महिला व उसके प्रेमी को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया है।
एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि 5 दिसंबर की रात को सुराणा गांव में सचिन के घर से लाखों रुपए के गहने चोरी हो गए थे। चोरों ने सचिन व उसके परिजनों को नशीला पदार्थ भी पिलाया था, जिससे वह बेहोश हो गए थे। उन्होंने बताया कि रिपोर्ट दर्ज ने के बाद पुलिस ने जांच पड़ताल की और तो पता चला कि इस चोरी में सचिन की पत्नी शिवानी का हाथ है।
पुलिस ने शिवानी को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने बताया कि शादी से पहले उसके संबंध बलेनी निवासी रोहित के साथ थे, जिसके चलते उसका पति उसको परेशान करता था। मारता पीटता था। इसलिए उसने सचिन से संपर्क किया और फिर गहने चुराकर उसके साथ भागने की प्लान तैयार किया। शिवानी ने पुलिस को बताया कि पांच दिसम्बर की रात को उसने अपने पति व अन्य परिवार परिवार वालों को चाय में नशीला पदार्थ पिला दिया और बेहोश होने के बाद घर में रखे तमाम कहने रोहित को दे दिए। पुलिस ने चोरी गए गहनों को बरामद कर लिया है।
S