Monday, June 16, 2025
Homeउत्तर प्रदेशUP News : पति ही निकला पत्नी का हत्यारा, गिरफ्तार

UP News : पति ही निकला पत्नी का हत्यारा, गिरफ्तार

फर्रुखाबाद (हि. स.)। मेरापुर थाना पुलिस ने वृद्धा महादेवी उर्फ मोमा हत्याकांड का खुलासा कर उसके पति बालजीत राजपूत को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया है।

घटना के बाद आशंका जाहिर की गई थी की मोमा की हत्या पति अथवा पुत्र ने ही की है । पुलिस ने बालजीत एवं उसके पुत्र हरीराम व मानिकचंद को हिरासत में ले लिया था। पुलिस ने बालजीत से सख्ती से पूछताछ की तो उसने पत्नी की हत्या का इकबाल कर लिया।

बालजीत ने बताया कि वह घटना वाली शाम पाइप खरीद कर रात 08 बजे खेत की झोपड़ी पहुंचा था। मुझे भूख लग रही थी लेकिन पत्नी ने खाना नहीं बनाया था। वह गांजे की चिलम में दम लगा कर सो गया। रात करीब 09 बजे नींद खुलने पर पत्नी से खाना के बारे में पूछा तो वह चिलम पीने के कारण लड़ने लगी। गुस्से के कारण उसने अपनी पत्नी की डंडे से पिटाई की।

सिर में डंडा लग जाने के कारण पत्नी बेहोश हो गई। लेकिन वह बेहोशी की हालत में भी चिल्लाती रही। जिसके कारण उसने मुंह बंद कर उसका गला दबाया। मर जाने पर पत्नी को खेत के पास नीम के पेड़ से टिका आया था। पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा हो जाने पर मानिकचंद व हरीराम को छोड़ दिया।

मालूम हो कि थाना मेरापुर के ग्राम पुनपालपुर निवासी बालजीत राजपूत 09 सितंबर की रात गांव से करीब 600 मीटर दूर खेत के नलकूप की झोपड़ी में 56 वर्षीय पत्नी महादेवी उर्फ मोमा के साथ अलग अलग चारपाई पर लेटे थे।

बड़े बेटे हरीराम ने पुलिस को बताया कि मैं सुबह 06 बजे खेत में मक्का काटने आया था। पिता से मां के बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि यहीं कहीं होंगी। हरीराम ने बताया कि वह मक्का काटकर वापस झोपड़ी की ओर जा रहा था तभी रास्ते में नीम के पेड़ के सहारे मां को बैठे देखा। नजदीक जाने पर मां को आवाज दी जवाब न मिलने पर उन्हें हिलाया तो मर चुकी थी। मां की नाक व सिर से खून निकला था।

मां के शव को उठा कर झोपड़ी में ले गए सीओ एवं थानाध्यक्ष ने मौके पर जाकर जांच पड़ताल की। हत्यारे का सुराग लगाने के लिए फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य के एकत्र किये खोजी कुत्ते को भी लगाया गया। खोजी कुत्ता झोपड़ी से करीब 50 मीटर दूर नीम के पेड़ से झोपड़ी तक गया और वहां से झोपड़ी के पीछे चारे के खेत में गया। खेत में देसी शराब का खाली पुराना पौवा व दो खाली गिलास पड़े थे।

बालजीत ने पुलिस को बताया था कि रात करीब 03 बजे मुझे सर्दी लगी थी तभी पत्नी ने मुझे कंबल उड़ाया था। सुबह उठने पर पत्नी को नहीं देखा, ग्रामीणों के अलावा पुलिस की बालजीत व बेटे हरीराम की ओर शक की सुई घूम गई थी। आज पुलिस ने बाल जीत को गिरफ्तार कर लिया। एसपी अशोक कुमार मीणा ने बताया कि अपनी पत्नी को बलजीत ने ही मौत के घाट उतारा था। पुख्ता साक्ष्य मिलने पर उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है।


📢 पोर्टल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए: www.hindustandailynews.com

📱 हमारे WhatsApp चैनल को फॉलो करें

✍️ कलमकारों से: पोर्टल पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे।

📞 संपर्क: जानकी शरण द्विवेदी (प्रधान संपादक)
📱 मोबाइल: 9452137310
📧 ईमेल: hindustandailynews1@gmail.com


📣 महत्वपूर्ण सूचना

गोंडा और आसपास के क्षेत्रों के युवाओं के लिए विशेष अभियान

आपका गाँव, आपकी खबर — अब आपकी कलम से!

मित्रों, आपके आसपास की कई घटनाएं खबर रह जाती हैं। उन्हें मीडिया में स्थान नहीं मिल पाता है। तो अब सरकारी योजनाओं की सच्चाई, गाँवों की समस्याएं, युवाओं की सफलता या स्थानीय मुद्दे, सभी को मिलेगा एक सशक्त मंच!

हिंदुस्तान डेली न्यूज ला रहा है ‘आपका गाँव, आपकी खबर’ मुहिम।

हम तलाश कर रहे हैं ऐसे जागरूक युवाओं को जो अभी बेरोजगार हैं अथवा पढ़ रहे हैं। वे अपने क्षेत्र अथवा स्कूल, कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम, क्षेत्र की सच्चाई, विशेषताएँ और जनहितकारी मुद्दे हमारे साथ साझा करें।

कैसे भेजें: WhatsApp पर हिंदी में टाइप किया हुआ टेक्स्ट, फोटो, ऑडियो या वीडियो, किसी भी रूप में भेज सकते हैं।

कैसे जुड़ें: अपना नाम, उम्र, पता, योग्यता और पहली खबर (Text या Voice में) भेजें। साथ में एक फोटो और WhatsApp नंबर भेजें। चयन होने पर ID कार्ड जारी किया जाएगा और आप टीम के WhatsApp ग्रुप में जोड़ दिए जाएंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular