UP News :नौकरी जाने के कारण युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखा दर्द
नोएडा, 13 अक्टूबर (हि.स.)। विश्व में फैले कोरोना (कोविड 19) ने कई लोगों का रोजगार छीन लिया। जिस वजह से लोग अवसाद में चले गए और कई लोगों ने आत्महत्या कर लिया है। दिल्ली से सटे नोएडा में बीते 24 घंटों में पांच लोगों ने आत्महत्या किया है। पुलिस कमिश्नरेट के मिडिया प्रभारी की तरफ से यह जानकारी मंगलवार को दी गई है। पुलिस कमिश्नरेट के मिडिया प्रभारी संजय सिंह ने बताया कि मंगलवार को थाना सेक्टर-49 क्षेत्र के बरौला गांव में रहने वाले उमा शंकर महतो (30 वर्ष) ने अपने घर पर पंखे से फैंसिबलगाकर आत्महत्या कर लिया। वह मूल रूप से बिहार के छपरा का रहने वाला था। महतो के रिश्तेदार ने घटना की सूचना पुलिस को दी। संजय सिंह ने जानकारी दी कि उमाशंकर ने एक सुसाइड नोट लिखा है, जिसमें उसने नौकरी छूटने की वजह से परेशान होने की बात की है। संजय सिंह ने कहा कि इसके अलावा थाना सेक्टर-20 क्षेत्र के निठारी गांव में अपने दोस्त के यहां रहने आए दिल्ली निवासी अविनाश सूरी ने मंगलवार को आत्महत्या कर लिया। थाना जारचा क्षेत्र के एनटीपीसी विद्युत नगर में रहने वाली प्रियंका कश्यप नामक युवती ने कथित तौर पर मानसिक तनाव के चलते बीती रात को अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया।