UP News : नोडल अधिकारी ने जनता की समस्याएं सुन मातहतों को लगाई फटकार
जौनपुर (हि.स.)। सचिव, कार्यक्रम कार्यान्वयन विभाग उत्तर प्रदेश शासन व नोडल अधिकारी सत्येंद्र कुमार सिंह ने बुधवार को मड़ियाहूं विकास खंड के हसनपुर गांव में चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। चौपाल में जब जनता ने समस्याओ और शिकायतें करना शुरू की तो मौके पर मौजूद अधिकारियो को पसीने छूटने लगे। उन्होंने अधिकारियो को फटकार लगाते हुए समय से समस्याओं का निस्तारण करने का फरमान जारी किया।
चौपाल में मनभवती पत्नी स्व. दूधनाथ ने शिकायत की कि उनकी विधवा पेंशन नही आ रही, जिस पर नोडल अधिकारी ने समाज कल्याण अधिकारी को मनभवती को विधवा पेंशन दिलाने के निर्देश दिए। उन्होंने विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन, विकलांग पेंशन, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, शादी अनुदान, मनरेगा आदि की समीक्षा करते हुए सम्बंधित अधिकारियों को पात्र लोगो को योजनाओं का लाभ दिलाने का निर्देश दिया। गांव वालों ने छुट्टा पशुओं की शिकायत नोडल अधिकारी से की। जिस पर उन्होंने खण्ड विकास अधिकारी को निर्देश दिया कि गांव में कोई भी छुट्टा पशु न घूमने पाए। कहा कि निराश्रित गोवंशों को अस्थाई गौशाला में रखा जाए। नोडल अधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि मनरेगा के तहत कराए जा रहे कार्यों में मुसहर परिवारों को भी कार्य दिया जाए तथा मजदूरों का भुगतान समय से किया जाए। उन्होंने गांव में कराए जा रहे हैं कार्यों को समय से पूर्ण कराने का निर्देश दिया।
इससे पूर्व सत्येंद्र कुमार सिंह ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मछलीशहर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जांच कराने आई महिला संजू से अस्पताल में दी जा रही सुविधाओं के बारे में पूंछतांछ किया। चिकित्सा अधीक्षक आर.पी विश्वकर्मा से कीड़े की दवा के बारे में जानकारी प्राप्त की और निर्देशित किया कि शासन द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन किया जाए। चिकित्सा अधीक्षक ने ओपीडी बनवाने का प्रस्ताव सचिव के समक्ष प्रस्तुत किया। जिस पर उन्होंने सीएमओ के माध्यम से प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया। तदुपरांत मछलीशहर तहसील के भूलेख अभिलेखागार का निरीक्षण करते हुए तहसीलदार को निर्देश दिया कि समय से खसरा-खतौनी जमा किया जाए। तालाब के पट्टे का कार्य समय से पूर्ण कर लिया जाए। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रामप्रकाश, परियोजना निदेशक अरविंद सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी, उपजिलाधिकारी मड़ियाहूं, क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूं त्रिभुवन सिंह, खंड विकास अधिकारी उपस्थित रहे।