प्रादेशिक डेस्क
लखनऊ। शराब के नशे में विकास कार्य का निरीक्षण करने पहुंचे बस्ती के क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी अरविंद कुमार राय ने कथावाचकों से भी अभद्रता की। इसकी शिकायत पर जिलाधिकारी ने शासन को रिपोर्ट भेजी, जिसके आधार पर पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने पर्यटन अधिकारी को निलंबित करने का निर्देश दिया था। इसके बाद सोमवार को महानिदेशक एवं प्रमुख सचिव पर्यटन ने सोमवार को कार्रवाई कर दी। पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि अरविंद कुमार राय पर्यटन विभाग की ओर से तपसी धाम आश्रम कसैला भदावल हरैया में कराए जा रहे निर्माण एवं सुंदरीकरण का निरीक्षण करने अपने निजी वाहन से गए थे। जहां पर शराब के नशे में उन्होंने वहां विश्राम कर रहे कथावाचकों से दुर्व्यवहार किया। इसकी शिकायत पर क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी का चिकित्सकीय परीक्षण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरैया पर कराया गया, जिसमें शराब पिए जाने की पुष्टि हुई। इस मामले में बस्ती जिलाधिकारी ने पूरे घटनाक्रम की संस्तुति सहित रिपोर्ट शासन को भेजी। उसके आधार पर महानिदेशक एवं प्रमुख सचिव पर्यटन मुकेश कुमार मेश्राम की ओर से अरविंद कुमार राय को तत्कालिक प्रभाव से निलंबित कर दिया। उनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई भी की जा रही है, जिसके लिए मंडलायुक्त को जांच अधिकारी नामित किया गया है। अरविन्द कुमार राय पर आरोप है कि तपसी धाम आश्रम कसैला, भदावल, हरैया में हो रहे निर्माण का निरीक्षण करने जब वह गए तो उस समय वह मदिरा के नशे में थे। उन्होंने वहां पर विश्राम कर रहे कथावाचकों के साथ दुर्व्यवहार किया। इससे वहां उपस्थित श्रद्धालुओं में भारी आक्रोश है। प्रशासन ने शिकायत पर जब क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी का मेडिकल करवाया तो इसकी पुष्टि हुई। जिलाधिकारी बस्ती ने पूरे घटनाक्रम की रिपोर्ट शासन को भेजी थी, जिस आधार पर अरविंद राय का निलम्बन किया गया है।
यह भी पढ़ें : बदमाशों से गोंडा पुलिस की मुठभेड़, सिपाही जख्मी
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310
📢 पोर्टल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए: www.hindustandailynews.com
📱 हमारे WhatsApp चैनल को फॉलो करें
✍️ कलमकारों से: पोर्टल पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे।
📞 संपर्क: जानकी शरण द्विवेदी (प्रधान संपादक)
📱 मोबाइल: 9452137310
📧 ईमेल: hindustandailynews1@gmail.com
📣 महत्वपूर्ण सूचना
गोंडा और आसपास के क्षेत्रों के युवाओं के लिए विशेष अभियान
आपका गाँव, आपकी खबर — अब आपकी कलम से!
मित्रों, आपके आसपास की कई घटनाएं खबर रह जाती हैं। उन्हें मीडिया में स्थान नहीं मिल पाता है। तो अब सरकारी योजनाओं की सच्चाई, गाँवों की समस्याएं, युवाओं की सफलता या स्थानीय मुद्दे, सभी को मिलेगा एक सशक्त मंच!
हिंदुस्तान डेली न्यूज ला रहा है ‘आपका गाँव, आपकी खबर’ मुहिम।
हम तलाश कर रहे हैं ऐसे जागरूक युवाओं को जो अभी बेरोजगार हैं अथवा पढ़ रहे हैं। वे अपने क्षेत्र अथवा स्कूल, कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम, क्षेत्र की सच्चाई, विशेषताएँ और जनहितकारी मुद्दे हमारे साथ साझा करें।
कैसे भेजें: WhatsApp पर हिंदी में टाइप किया हुआ टेक्स्ट, फोटो, ऑडियो या वीडियो, किसी भी रूप में भेज सकते हैं।
कैसे जुड़ें: अपना नाम, उम्र, पता, योग्यता और पहली खबर (Text या Voice में) भेजें। साथ में एक फोटो और WhatsApp नंबर भेजें। चयन होने पर ID कार्ड जारी किया जाएगा और आप टीम के WhatsApp ग्रुप में जोड़ दिए जाएंगे।