UP News : नवरात्रि के दूसरे दिन शक्तिपीठ देवीपाटन में लगा श्रद्धालुओं का तांता

बलरामपुर(हि.स.)। नवरात्रि के दूसरे दिन द्वितीय ब्रह्मचारिणी की पूजन के लिए शक्तिपीठ मंदिर देवीपाटन में भोर से ही श्रद्धालुओं का तांंता लगा हुआ है। श्रद्धालु फेस मास्क लगा कतारवद्ध हो मांं पाटेश्वरी का दर्शन पूजन कर रहे हैं। श्रद्धालुओं के भारी भीड़ के चलते प्रशासन को कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है।

रविवार को शक्तिपीठ देवीपाटन में मां पाटेश्वरी के दर्शन पूजन के लिए भोर से ही श्रद्धालु जुटे हैं। भारी भीड़ के चलते दर्शन पूजन के लिए महिलाओं तथा पुरुषों की अलग-अलग लंबी लाइन सुबह से लगी है। श्रद्धालु पवित्र सरोवर सूर्य कुंड में स्नान कर मां पाटेश्वरी के दर्शन करते हुए मंदिर में स्थापित काल भैरव अखंड धूना,गोरक्ष गद्दी का दर्शन पूजन कर परिवार के सुख समृद्धि की कामना कर रहे हैं।
मंदिर प्रशासन द्वारा साउंड माइक से लगातार कोविड-19 से बचाव को लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी निर्देशों का पालन करने की अपील की जा रही है। देवी पाटन मेला प्रभारी सुरेश वर्मा ने बताया कि भारी भीड़ को देखते हुए पूरे मंदिर परिसर को सुरक्षा की दृष्टि से पर्याप्त सुरक्षाकर्मी लगाए गए है। सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से भी नजर रखी जा रही है।

error: Content is protected !!